जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी खेल

मोरंग बालू दुकानदार की मौत, कई घायल

चार लोग नामजद, दो गिरफ्तार दो पुलिस हिरासत में

ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से चली आ रंजिश ने शनिवार की रात एक बार फिर खूनी रुप अख्तियार कर लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया। हमलावरों के हमले से मोरंग बालू दुकानदार 55 वर्षीय एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर की सिर में चोट लगते ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के बेटे ने पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हमलावर पंकज और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल अक्षय व राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नज़र

ठाकुरगंज के नेपियर रोड तहसीन गंज निवासी निवासी प्रिंस एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर पत्नी नाज़ व चार बच्चों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि एजाज की तहसीन गंज स्थित मोरंग बालू की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि दुकान व जमीन पर कब्जेदारी को लेकर उपरोक्त निवासी पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार से काफी दिनों से विवाद चल रहा है जो अदालत में विचाराधीन है। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि शनिवार की रात एजाज के बेट रमीज व सैफ़ दुकान पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि घरवालों के मुताबिक इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे ही हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि दुकान पर मारपीट होने की खबर मिलते ही एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर भी मौके पर पहुंच गए कि तभी एक हमलावर ने एजाज के सिर पर बेलचा से वार कर दिया। चोट लगते ही एजाज खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े, जबकि उनके बेटे भी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। जब तक स्थानीय लोग ललकार लगाते हुए मौके पर पहुंचते कि इससे पहले बेखौफ हमलावर मौके से भाग निकले। मारपीट की खबर मिलते ही एसीपी आईपी सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एजाज बहादुर को मृत घोषित कर दिया। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंकज और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अक्षय व राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More