उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। रेलवे की घुघली-आनंदनगर नई रेल लाइन के भूमि अधिग्रहण में 42 लाख रुपये की ठगी के सनसनीखेज मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को राजस्व अर्जन अमीन एवं भूमि अध्याप्त कार्यालय के बाबू आकाश बादल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ADM न्यायिक की जांच रिपोर्ट में बाबू की संलिप्तता की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़े
प्रेग्नेंट होने पर पहले कराया गर्भपात, फिर समाज के डर से शरीर पर डाल दिया तेजाब
ADM न्यायिक नवनीत गोयल द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि अधिक मुआवजा दिलाने के नाम पर पीड़ित से 42 लाख रुपये की उगाही की गई थी, जिसमें बाबू आकाश बादल की भूमिका संदिग्ध और सक्रिय पाई गई। बैंक स्टेटमेंट, चेक विवरण और लेनदेन की श्रृंखला में बाबू की उपस्थिति और भूमिका को महत्वपूर्ण माना गया।
ये भी पढ़े
ये इश्क नहीं आसांः बहू के प्यार में पागल बाप बना जल्लाद, फावड़े से बेटे को काट डाला
जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते ही DM संतोष कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए निलंबन आदेश जारी किया। उन्होंने साफ कहा कि, “इस प्रकरण में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगे और भी कठोर कार्रवाई तय है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बाबू आकाश बादल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ पुलिसिया जांच भी आगे बढ़ेगी। ADM ने पहले ही तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दी है।
ये भी पढ़े
हिंदू प्रेमिका से मिलने गए मुस्लिम युवक की बेरहमी से हत्या… लड़की का पिता- भाई गिरफ्तार
