बिहार चुनाव में ‘शगुन’ दे गए यूपी के BJP नेता, पस्त हुआ महागठबंधन

  • केशव मौर्य का पीडीए फैक्टर रहा फायदेमंद और स्वतंत्रदेव सिंह भी बने ‘कर्णधार’
  • परिवहन मंत्री दयाशंकर का दम भी दिखा चुनावी नतीजों में

अवनीश तिवारी

कहते हैं कि चुनाव कोई भी हो बगैर यूपी नैया पार लगना मुश्किल है..इस बार बिहार में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूपी भाजपा के दिग्गज बिहार पहुंचे और पूरा दम लगा दिया..नतीजा सबके सामने है। मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक चुनाव भर बिहार में डेरा डाले रहे केशव प्रसाद मौर्या ने भी महागठबंधन के पीडीए फैक्टर को ‘लगड़ा’ कर दिया। यूपी में बीजेपी के ये खेवनहार बिहार में भी पार्टी की नाव को न सिर्फ भंवर से निकाल लाए बल्कि उसे बेहद मुफीद ‘लंगर’ पर खड़ा कर दिया…।

ये भी पढ़ें

साफ हो गई सियासी कुरुक्षेत्र में कूदने वाली कई पार्टियां, जिन्हें मिला BJP का साथ, उसकी नैया हो गई पार

बिहार विधानसभा चुनाव पूरे यूपी से भी पार्टी के तमाम दिग्गज बिहार पहुंचे थे। ये सिर्फ पहुंचे नहीं थे, बल्कि कुछ कर गुजरने गए थे और तब तक वहां डटे रहे जब तक बीजेपी की जीत को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। बात की शुरुआत करते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से… उन्होंने इस चुनाव में उसी तरह दम लगाया जैसा वह यूपी में लगाते हैं.. लखनऊ से पटना और वहां से न जाने किन-किन जगहों पर पहुंच गए और जनता को विकास का यूपी फैक्टर समझा दिया। इतना ही नहीं बिहार चुनाव के सह प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी महागठबंधन की पीडीए काट को कुंद कर दिया और BJP के जीत के खेवनहार बनकर उभरे हैं। साथ ही उनके दो साथी स्वतंत्र देव सिंह और दयाशंकर सिंह की उपस्थिति भी भाजपा के जीत की मजबूत इबारत लिखे हैं।

बिहार विधानसभा के मौजूदा चुनाव के दौरान भाजपा आलाकमान ने पड़ोसी राज्य यूपी से अपने दिग्गज महारथियों को बाराती बनाकर यहां अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचा दिया था। ताकि वो बिहार के साथी भाजपाइयों की हौसला-आफजाई कर सकें और 16वें महाभारत के भीष्म पितामह की तरह महागठबंधन के जीत का हरण कर सकें। गौरतलब हैं कि अपने छोटे भाई विचित्रवीर्य के वास्ते भीष्म ने अंबा, अंबे और अंबालिका को उठा लिया था अपने बाहुबल की बदौलत। चूँकि इस मुल्क में जम्हूरियत है, इसलिए विभिन्न प्रकार की जुगत भिड़ाने के लिए भाजपा ने यूपी से सियासी फौज उतारने की चाल चली थी। इसी के तहत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था। मौर्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोइरी बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं।

ये भी पढ़ें

चच्चा ने 10 महीने पहले ही दिया था गच्चा, समझ और संभल नहीं पाए तेजस्वी

केशव मौर्य को ये पद यूं ही नहीं मिला। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर 282 सीटें जीती थी, तो केशव मौर्य को यूपी भाजपा के अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन किया गया था। इसके पीछे का तर्क यह था कि यादव छोड़कर अन्य ओबीसी को साल 2017 के यूपी असेम्बली इलेक्शन में साथ लाया जाए। केशव मौर्य ने बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाया था और बीजेपी सत्ता के रथ पर सवार हो गई थी, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में।

ये भी पढ़ें

‘चाचा’ बन गए ‘चच्चा’, इस बार भी ‘नीतीशे सरकार’!

इसे बिहार के संदर्भ में समझा जाए तो यहां भी केशव प्रसाद मौर्य जो कि बेहतरीन संगठनकर्ता हैं, वे यादवों को छोड़कर एक संग ओबीसी एवं ईवीसी को साथ कर सकते हैं। यहां 36% अति पिछड़े हैं। ये अति पिछड़े नीतीश और एनडीए के वोटर माने जाते हैं। यहां कुर्मी तकरीबन तीन प्रतिशत हैं। बिहार के कुर्मी केशव मौर्य को भी कुर्मी ही मानते हैं। नीतीश खुद भी कुर्मी हैं। यानी डबल कुर्मी के मिलने से कुर्मी वोट छिटकेगा नहीं।

बिहार के सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उधर यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को लोकसभा चुनाव के समय बिहार की कमान सौंपी गई थी। स्वतंत्रदेव भी यूपी भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें भी संगठन का जबरदस्त तजुर्बा है। जानकार कहते हैं कि स्वतंत्रदेव की वजह से ही यूपी में दोबारा भाजपा को सत्ता की कुर्सी नसीब हुई थी। उनकी उपस्थिति ने भी बिहार विधान सभा की कई सीटों पर कमाल किया और बीजेपी बड़ा दल बनकर सामने आई।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार चुनाव में की हाड़तोड़ मेहनत

दयाशंकर पर वोटरों ने जमकर बरसाई दया

बिहार के बक्सर जिला स्थित राजपुर गांव निवासी और बलिया से विधायक यूपी के परिवहन मंत्री ने बिहार विधानसभा में अपने समाज में जमकर बैटिंग की। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार रही कि वे जहां-जहां गए, वहां-वहां राजपूतों को भाजपा के साथ कदमताल कराया। साथ ही उन्होंने अन्य जाति के वोटरों को भी यह भरोसा दिया कि बीजेपी के आने के बाद आपको कई बड़ी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उनकी उपस्थिति और उनके भरोसे पर वोटरों ने उन पर खूब दया लुटाई और बीजेपी की जीत में ये भी हीरो की तरह सामने आए। बताते चलें कि दयाशंकर सिंह देश के उन नेताओं में शामिल हैं, जिनका भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से सम्बन्ध बहुत अच्छे हैं। शायद यही कारण है कि आलाकमान उन्हें हर चुनाव में अहम किरदार सौंप देता है। गौरतलब है कि साल 2017 के यूपी चुनाव के पहले दयाशंकर सिंह के बयान के बाद सूबे की राजनीतिक में जबरदस्त उबाल आया था। वहीं से यूपी में भाजपा की राह आसान हुई थी।

यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिहार में किया हाड़तोड़ परिश्रम, अब रिजल्ट सबके सामने…

बड़ा दिलचस्प है बिहार के आंकड़ें…

साल 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव इस बार खासा दिलचस्प रहा। वर्ष 1951 के बाद बिहार में इस बार सबसे ज़्यादा वोट पड़े। इस बार बिहार में 67.13% मतदान हुआ जो कि पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज़्यादा है। इस बार के मतदान में पुरुषों की हिस्सेदारी 62.98% रही और महिलाओं की 71.78 प्रतिशत देखने को मिली। गौरतलब है कि बिहार में 3.51 करोड़ महिला वोटर हैं और 3.93 करोड़ पुरुष वोटर और कुल मतदाताओं की तादाद 7.45 करोड़ है। वहीं इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 8.15 प्रतिशत ज़्यादा रहा है।

Analysis homeslider West Bengal

2026 में ममता को छोड़ मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहते हैं मुसलमान

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जहां 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। यह वोट बैंक अब किसी एक नेता या पार्टी की गुलामी करने के बजाय अपनी शर्तें पेश कर रहा है और अपने हितों के अनुसार चुनाव लड़ने-हरने का […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

शाश्वत तिवारी लखनऊ। भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए टीएनवी सिस्टम सर्टिफिकेशन ने आईएसओ/आईईसी 27001:2022 (सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली) के तहत उन्नत ऑडिटिंग और प्रमाणन सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह पहल देश में साइबर सुरक्षा को नई मजबूती देगी और भारत […]

Read More
homeslider Uttarakhand

कुम्भ मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों की शोभायात्रा निकलेगी : धामी

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को करीब से जानने का अवसर होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल-विग्रहों के […]

Read More