- पांच नामजद आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
- मल्हौर क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास मारपीट व फायरिंग का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट के मल्हौर क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास बुधवार देर रात निजामपुर मल्हौर निवासी शाद, सलमान व फैज पुत्र जिया उल हक के ऊपर गोलियों की बौछार करने वाले दो हमलावरों विभूतिखंड क्षेत्र स्थित विक्रांत खंड व हाल पता घुरू का पुरवा बीबीडी जुग्गौर निवासी अभय सिंह यादव व जनपद मऊ जिले के निजामुद्दीन पुरा भीटी व हाल पता ग्रीन वुड अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार निवासी अमित राय को इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो बरामद हुई है।
ये भी पढ़े
सनद रहे कि बुधवार देर रात चिनहट के मल्हौर क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक प्लाट पर दावत चल रही थी। जानकार बताते हैं कि यह पार्टी कि एक प्लाट हथियाने की खुशी में चल रही थी विरोधी पक्ष को लगा कि दावत कर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी दौरान सरताज हुसैन अपने साथियों अभय सिंह यादव, अमित राय, जमीर, इंतजार, शानू, इम्तियाज हुसैन निवासी मल्हौर अन्य लोगों के साथ मिलकर निजामपुर मल्हौर निवासी शाद, सलमान व फैज के पास जा धमके और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी खूनी रूप अख्तियार कर लिया।
ये भी पढ़े
…अब पति भी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते हुए धराया, पत्नी ने उठाया यह कदम
सरताज व उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से तीनों भाईयों से मारपीट, गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में जिया उल हक के तीनों बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। दो पक्षों के बीच गोली चलने की सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह और इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं विरोधी पक्ष सरताज हुसैन भी घायल हुआ है उसका भी इलाज डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद सैफ निवासी निजामपुर मल्हौर की तहरीर पर सरताज हुसैन, जमीर, इंतजार, शानू, इम्तियाज हुसैन, अमित राय, सुएब व अभय सिंह यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक गुरुवार को घटना में शामिल दो नामजद आरोपियों अभय सिंह यादव व अमित राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़े
ACS के करीबी होने के कारण संघ अधिकारियों ने मामले पर साधी चुप्पी
