- पहले शोर हुआ लूट के बाद रेनू की हुई हत्या, लेकिन सब झूठ साबित हुआ
- पुलिस ने घटना का राजफाश कर खूनी बेटे को किया गिरफ्तार
- बाबू खेड़ा गांव में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। PGI क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित बाबू खेड़ा गांव में तीन अक्टूबर 2025 दिनदहाड़े दूध कारोबारी रमेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी रेनू यादव किसी पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि उसी के बेटे निखिल यादव ने की थी। इसका राजफाश पुलिस ने हत्यारोपी निखिल यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस को आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अहम सुराग मिले थे।
ये भी पढ़े
पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया ऐसा कदम कि सुनकर कांप जाएगी रूह
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
PGI क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित बाबू खेड़ा गांव में रहने वाले दूध कारोबारी रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव की तीन अक्टूबर 2025 को दिनदहाड़े किसी भारी वस्तु से वारकर मौत की नींद सुला दिया गया था। पुलिस ने रमेश थाने पर तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो उसमें मृतका का बेटा निखिल मोटरसाइकिल पर बैग लेकर जाते दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर देख पुलिस को पहले ही आभास हो गया था कि रेनू का खूनी कोई और नहीं बल्कि उसी का बेटा है। चार दिन की खोजबीन के बाद हत्थे चढ़े निखिल से पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया और जुर्म इक़बाल करते हुए कहा कि उसकी मां गेम खेलने के लिए आए दिन मना करती थी। यह भी बताया इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होती रहती थी।
ये भी पढ़े
पुलिस की पकड़ में आया हत्यारोपी निखिल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार यानी तीन अक्टूबर को भी मां से झगड़ा हुई तो तैश में आकर इस कदम को उठाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद घर में सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था ताकि किसी को पता न चल सके।
ये भी पढ़े
उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
जैसे ही निखिल यादव ने अपना जुर्म इक़बाल किया कि पुलिस ने गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौर करें तो इससे पहले आठ जून 2022 PGI क्षेत्र में ही रहने वाले पबजी खेलने से मना करने पर एक नाबालिग बच्चे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आशियाना क्षेत्र में मां ने गेम खेलने के लिए मना की तो एक नाबालिग बच्चे ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

