कफ सिरप का कहर जारी : 16 बच्चों की मौत, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

लखनऊ ।  देश के कुछ राज्यों में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की आशंका के बाद उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। औषधि प्रशासन ने राज्यभर में इस सिरप की बिक्री और वितरण पर तत्काल रोक लगा दी है। साथ ही सभी जिलों को आदेश जारी कर संबंधित बैच के नमूने राज्य औषधि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए है।

बताया गया है कि राज्य औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त दिनेश कुमार तिवारी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स स्रेशन फार्मास्यूटिकल (निर्माता– नं.1 787, बेंगलुरु हाईवे, सुंगुवाचत्रम) द्वारा तैयार कोल्ड आरआईएएफ सिरप (बैच नं. SR -1-3, निर्माण मई 2025, बताया गया है कि  एक्सपायरी अप्रैल 2027 में डायथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) व एथिलीन ग्लाइकॉल जैसे विषैले रसायनों की मौजूदगी की आशंका जताई गई है। ये रसायन मानव शरीर के लिए अत्यंत खतरनाक हैं और इनका सेवन बच्चों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

ये भी पढ़े

नेपाल: मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में 52 लोगों की मौत

सहायक आयुक्त ने सभी औषधि निरीक्षकों, औषधि विक्रेताओं और सरकारी व निजी अस्पतालों को आदेश दिया है कि उक्त बैच के कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानों और अस्पतालों में उपलब्ध स्टॉक के नमूने तत्काल लखनऊ स्थित राज्य औषधि प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे जाएं। सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस सिरप की उपलब्धता की जांच करें, नमूने एकत्र करें और ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें।

ये भी पढ़े

उफ! नौंवी की छात्रा बनी एक बच्ची की मां… जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

इसके साथ ही निर्माण प्रयोगशालाओं को भी सिरप में प्रयुक्त प्रोपलीन ग्लाइकॉल के नमूनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। दिनेश तिवारी ने कहा कि लखनऊ प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी उत्पादक और वितरक के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच पूरी होने तक उक्त बैच के कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पूर्णतः बंद रखा जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी भी हाई अलर्ट पर…लखनऊ में कई जगहों पर फ्लैग मार्च

हजरतगंज और चारबाग समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात, सघन वाहन चेकिंग नया लुक डेस्क लखनऊ। दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर यूपी और राजधानी लखनऊ भी हाई अलर्ट पर आ गया है। कई इलाकों में पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हजरतगंज,चारबाग और भीड़-भाड़ वाले इलाके में भारी पुलिस बल […]

Read More
Delhi homeslider National

लाल किले के पास कार में विस्फोट 10 लोगों के चिथड़े उड़े, 30 घायल, दिल्ली में हाई अलर्ट

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका नया लुक ब्यूरो नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार देर शाम पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ।  धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी […]

Read More
Analysis homeslider

बिहार: NDA की कॉरपेट बॉम्बिंग का दिख रहा असर, तेजस्वी चक्रव्यूह में फंसे

बिहार में जिन 122 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान है, पहले चरण में भारी मतदान के बाद NDA के नेता ज्यादा जोश में दिख रहे हैं जबकि महागठबंधन के नेताओं का मनोबल कुछ कम नज़र आने लगा है। NDA की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जे पी नड्डा, हिमंता विश्व […]

Read More