जालंधर। ‘आई लव मोहम्मद विवाद की चिंगारी जालंधर तक पहुंच गई है। जालंधर के प्रेस क्लब में उस समय बड़ा हंगामा शुरू हो गया जब हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि आई लव मोहम्मद’ के विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष मेमोरंडम लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जा रहे थे। तभी एक स्कूटी सवार ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया। हिंदू पक्ष का आरोप है कि जय श्रीराम बोलने पर स्कूटी सवार से स्कूटी की चाबी छीन ली गई। उसके साथ मारपीट की गई। वहीं, मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि इस दौरान स्कूटी सवार ने जानबूझकर उन्हें उकसाने के लिए नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए।
हिंदू पक्ष ने जय श्रीराम तो मुस्लिम पक्ष ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्कूटी सवार योगेश ने बताया कि जैसे ही उसने नारा लगाया तो उसे घेर लिया गया। उसे कहा गया कि वह अल्लाह हू अकबर का नारा लगाए वर्ना उसे मार देंगे। उसने मना किया तो उसकी चाबी छीन ली गई। उसे पकड़कर झिंझोड़ा गया। उसे मारने के लिए जूते उतारे गए। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मुस्लिम पक्ष से आल इंडिया उलेमा के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली ने बताया कि वे देश में मुस्लिमों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे हैं और हिंदू व्यक्ति की छीनी गई स्कूटी की चाबी वापस करवा दी गई है। मुस्लिम पक्ष के लोग मौके से जा चुके हैं। इस मामले के बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर पहले प्रेस क्लब चौक और बीएमसी चौक पर जाम लगा दिया है। (BNE )
