- कुल 15 लोग थे बोलेरो में सवार
- मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
- इटियाथोक क्षेत्र में हुई घटना का मामला
- पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी से करीब 110 किमी दूर बसे गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब श्रधालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। यह माजरा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ बचाव कार्य में जुटी, लेकिन इससे पहले 11 श्रधालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 15 श्रधालु सवार थे और वे लोग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर तीन लोगों को इलाज के अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रधालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने लोगों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को नहर से बाहर निकलवाया, लेकिन इससे पहले 11 दम तोड़ चुके थे।
हादसे की खबर मिलते ही मानो घरवालों के ऊपर कहर का पहाड़ टूट पड़ा और आनन-फानन में भागकर मौके पर पहुंचे।
वहां का मंजर देख लोग बेसुध हो गए। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार यह है।
1. रामबेटी (60 वर्ष)
2. सरोजा देवी (58 वर्ष)
3. राजू (30 वर्ष)
4. नरेंद्र (32 वर्ष)
5. पंकज (28 वर्ष)
6. आरती (25 वर्ष)
7. गुड़िया (22 वर्ष)
8. आरव (5 वर्ष)
9. कविता (18 वर्ष)
10. रिंकू (35 वर्ष)
11. नेहा (12 वर्ष)
सीएम योगी ने कहा- तत्काल राहत कराएं उपलब्ध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। नहर में डूबे वाहन को क्रेन और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। सीहागांव गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। एक ही गांव के इतने लोगों की सामूहिक मृत्यु से हर घर ग़मगीन है। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
गोंडा सड़क हादसे पर PM मोदी ने गहरा दुख जताया है। PM ने हादसे में आर्थिक सहायता का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद व घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। वहीं हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी मोदी ने की।
