
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने गुरुवार को 42 मोबाइल रेसर को हरी झंडी दी। पुलिस लाइन से इन्हें शहर के अधिक जाम वाले चौराहों और ब्लैक स्पॉट पर ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। यह रेसर बाइक आम मोटरसाइकिलों की तरह नहीं, बल्कि इस हाईटेक बाइक में जीपीएस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्पीडो मीटर, ब्रीथ एनेलाइजर, मोबाइल से लैस हैं। इंटीग्रेडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से इनकी लाइव मॉनिटरिंग होगी। रिजर्व पुलिस लाइन संगोष्ठी हाल में गुरुवार सुबह पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने रेसर मोबाइल के बारे में अहम जानकारी दी।
इस मौके संयुक्त पुलिस कमिश्नर कानून – व्यवस्था बबलू कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह सभी रेसर बाइक अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। कमिश्नरेट द्वारा अधिक जाम वाले स्थलों और ब्लैक स्पॉट की कुछ दिन पहले सूची तैयार की गई थी। उसके बाद यह प्लान बनाया गया था। छिनैती , लूट, छेड़छाड़ की घटनाओं पर भी रखेंगे पैनी नजर।
पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित के ने कहा कि अगर राह चलते किसी के साथ छिनैती, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं, खासकर बाजारों और स्कूलों के आस पास ऐसे में सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम में तैनात ऑपरेटर इन्हें अलर्ट करेगा। रेसर बाइक तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचेगी।