IT रेड में मिले 350 करोड़ का धीरज साहू ने दिया हिसाब, 51 करोड़ अभी भी अवैध,

  • भाजपा ने साधी चुप्पी

नया लुक ब्यूरो

रांची । IT की छापेमारी में मिले 350 करोड़ रुपए का कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने हिसाब दे दिया है । उन्होंने 150 करोड़ रुपए का टैक्स जमा कर भाजपा की बोलती बंद कर दी है। बताया जाता है कि पिछले साल धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी में 351 करोड़ रुपए बरामद हुए थे । जिसमें से 300 करोड़ का हिसाब राज्यसभा सांसद ने आईटी विभाग को दिया। वहीं करीब 51 करोड़ का हिसाब उन्होंने नहीं दिया है।

भाजपा ने साधी चुप्पी

धीरज साहू के द्वारा 150 करोड़ रुपए टैक्स के रूप जमा करने पर भाजपा बैकफुट पर चली गई है । इस मामले पर अभी तक बीजेपी की ओर कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जब इनकम टैक्स विभाग की टीम ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी तो उस दौरान करीब 351 करोड़ रुपए मिले थे । IT की टीम ने करीब चार दिन तक छापेमारी की थी । छापेमारी के दौरान बरामद हुए 351 करोड़ रुपए के बाद झारखंड में हड़कंप मच गया था । राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साधा था । तत्कालीन हेमंत सरकार को भी भाजपा के नेताओं ने खूब खरी खोटी सुनाई थी । उस समय कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि ”देश की गरीब जनता का पैसा पार्टी के नेता डकार रहे हैं । धीरज साहू ने काले धन को छुपाकर चुनाव में खपाने की योजना बनाई थी, जिसका भंडाफोड़ केंद्रीय एजेंसी ने किया है । अब इसका हिसाब देना होगा”. भाजपा द्वारा लगाये गए आरोप के बाद राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने पलटवार करते हुए कहा था कि जल्द ही पाई पाई का हिसाब देंगे. तब साहू ने साफ कहा था कि ये पैसा कांग्रेस का नहीं मेरा है ।

51 करोड़ का जल्द हिसाब देंगे धीरज साहू

बरामद हुए 351 करोड़ रुपए में से करीब 300 करोड़ का धीरज साहू ने हिसाब IT को दे दिया है । अब 51 करोड़ रुपए की जानकारी देनी है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही इन रुपयों का भी हिसाब धीरज साहू दे देंगे. आयकर रिटर्न में कुछ गलतियां हुई थी, जिसे वे सुधार लेंगे । माना जा रहा है कि 51 करोड़ पर विभाग टैक्स की रकम तय करेगा ।

351 करोड़ बरामद होने पर क्या बोले थे सांसद

जिस वक्त आईटी की टीम को 351 करोड़ रुपए मिले थे उस समय सांसद ने विभाग को बताया कि ये रुपए उनके व्यवसाय से है । उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े कारोबार है । वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे । बता दें कि छापेमारी के दौरान रुपयों के अलावा करीब 2.8 करोड़ से अधिक आभूषण भी आयकर विभाग को मिला था. इस पर भी विभाग जुर्माने की रकम तय करेगा ।

homeslider Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड में 14 सीटों के लिए चार चरणों में होंगे चुनाव,

कल जिनके खिलाफ लड़े थे आज उनके लिए मांग रहे वोट नया लुक ब्यूरो रांची। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होंगे। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही […]

Read More
Bihar Education homeslider Jharkhand

देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ, प्रश्नपत्र लीक की आशंका, रंजन कुमार सिंह रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखंड: कांग्रेस विधायक के 17 ठिकानों पर ED का छापा, मिले अहम दस्तावेज़,

पूर्व CM हेमन्त सोरेन के बाद अब कांग्रेस नेता की बढ़ेगी मुश्किलें नया लुक ब्यूरो रांची। हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित करीब आधा दर्जन मामलों में ED ने बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद व उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को […]

Read More