भारत के सहयोग से नेपाल के रामेछाप में रखी गई योगाश्रम की आधारशिला

शाश्वत तिवारी

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने बुधवार को नेपाल के रामेछाप में मालागिरी शांति योगाश्रम के निर्माण की आधारशिला रखी। योगाश्रम का निर्माण भारत सरकार की वित्तीय सहायता से ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत स्थानीय लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है। इसे बनाने में करीब 4.45 करोड़ नेपाली रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय सांसद पूर्ण बहादुर तमांग और रामेछाप नगरपालिका के मेयर लाबाश्री न्यूपेन भी मौजूद रहे।

भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा यह परियोजना भारत और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के तौर पर शुरू की जा रही है। भारत सरकार के अनुदान का उपयोग दो मंजिला भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा, जिसमें 3 कमरे के कार्यालय भवन, एक ट्रेनिंग एवं मल्टीपर्पज हॉल, शौचालय और उद्यान के अलावा प्रशिक्षुओं, मेहमानों, छात्रों और योग प्रशिक्षकों के लिए 32 कमरे होंगे। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा समारोह के दौरान स्वामी विवेकानंद और मालागिरी विकास केंद्र, रामेछप ने योग सत्र में हिस्सा लिया, जिसने भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों को प्रदर्शित किया।

 

प्रशांत कुमार सोना ने कहा यह परियोजना भारत-नेपाल के बीच बहुत मजबूत विकास साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसने हाल के वर्षों में नेपाल सरकार और उसके नागरिकों के विभिन्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
इस दौरान सांसद तमांग और मेयर न्यूपेन ने नेपाल के लोगों के उत्थान में भारत सरकार के निरंतर विकासात्मक समर्थन की सराहना की। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए तत्पर रहता है। भारत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में निरंतर नेपाल का सहयोग कर रहा है।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More