काश! वृंदावन रोडवेज बस स्टेशन का संचालन शुरू हो गया होता तो शहर को जाम समस्या से मिल जाता निजात

  • भाजपा समर्थित बसपा सरकार का सपना आज तक ठंढे बस्ते मे,

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ । करीब डेढ़ दशक पहले रायबरेली रोड पर विंद्रावन कालोनी के पीछे बना रोडवेज बस अड्डा यदि शुरू कर दिया गया होता तो कम से कम इस मार्ग पर हर रोज लगने वाली जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकता था। इसी मार्ग पर पीजीआई सहित कई बड़े नर्सिंग होम है,हर रोज सैकड़ों की संख्या मरीजों को लाया जाता है। जाम में फंसे एंबुलेंस के सायरन लगातार गूंजते रहते हैं। जाम में फंसे कर मरीजों के साथ अनहोनी का खतरा सदैव बना रहता है। इस बस अड्डे पर रायबरेली, सुल्तान पुर, प्रयागराज आदि रूट की बसों का संचालन व ठहराव की व्यवस्था से सड़कों पर बेवजह बार को कम किया जा सकता है जैसा कि लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर उच्च न्यायालय के समीप अवध डिपो की स्थापना कर किया गया है।

बता दें कि भाजपा के समर्थन से बसपा सरकार की मुखिया रहीं सुश्री मायावती ने पूर्वांचल के जिलों से आने जाने वाली बसों के लखनऊ शहर के अंदर बिना प्रवेश किये बाहरी रूट तय किया था। इसके लिए शहीद पथ से होकर वृंदावन कालोनी के निकट नवीनतम बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था। मायावती के शासन काल में लगभग सौ एकड मे बनाये गये रोडबेज बस स्टेशन का डिजाइन बिल्कुल नया था। यहां से संचालित बसों का रूट शहर के बाहर से निर्धारित किया गया था। आगरा, मथुरा, हाथरस इटावा, नोएडा, दिल्ली आदि शहरों के लिए बसों का संचालन यहीं से होना था। बसों से आवागमन सुविधा को आसान बनाने की यह बसपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी। यहां सबकुछ बन कर तैयार था,बस उद्घाटन बाकी था,इसी बीच 2012 में बसपा की सरकार चली गई और इस बस अड्डे की उपेक्षा शुरू हो गई।

उक्त जन-उपयोगी योजना की मौजूदा स्थिति ये है कि आधी जमीन बाउन्डी् बनाकर किसी दूसरे को दे दी गयी है या किसी दबंग विभाग य व्यक्ति ने लावारिस पाकर पार्टीशन करवा लिया है। और आधे बचे भाग के एक हिस्से मे दुबग्गा बस डीपो इंचार्ज अनिल तिवारी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग सेंटर बना दिया गया है। हां उक्त योजना भले ही न आगे बढाई गई पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के शहर से बाहर शहीद पथ निर्माण जैसा भाजपा की 2014 केन्द्र मे मोदी सरकार बनने व 2017 मे योगी जी की सरकार बनने के बाद डबल इंजन सरकार ने लखनऊ के चारो तरफ एक किसान पथ रिंग रोड़ का निर्माण किया जा रहा है जो बाहर से आने वाली गाड़ियों को लखनऊ शहर के बाहर से ही उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचा देगी।

बताते चलें ये बात उस समय की है जब स्टेट गेस्ट हाउस कांड के बाद  मुलायम सिंह से अलग हो भाजपा के सलाह व समर्थन से बसपा ने सरकार बनाई थी पूरे प्रदेश मे कुछ नया करने का जज्बा लिए सुश्री मायावती अपनी पहचान बना रही थी अम्बेडकर नगर व ऊधम सिंह नगर दो नये जनपदों का निर्माण किया जा रहा था श्रावस्ती व संतकबीरनगर नये जनपदों का खाका खींचा जा रहा था एअर पोर्टो पर ही DM SP सस्पेंड किये जा रहे थे। विकास कर इतिहास मे नाम दर्ज कराने के लिए योजनाएं बनाई जा रही थी, पर राजनीति के पंडितों के अनुसार कहना गलत न होगा उनकी अति महत्वाकांक्षी सोच व किसी के उपर विश्वास न करना ही उन्हें अपनो से दूर करता चला गया जो आज तक एकला चलो की राह पकडे हुए हैं। ऐ अलग बात है लखनऊ शहर का सुंदरीकरण उनकी विकास परख दर्जनों योजनाएं आज भी लोगों के जुबान पर हैं।

Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More