अमेठी। देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले ICC वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है।
चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10 :30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।
स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं। अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है।स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया वर्ल्ड कप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें। ICC वर्ल्ड कप 2023 मैच का मुकाबला रविवार को होगा। इस रोमांच कारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। ICC ने वर्ल्ड कप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है। (वार्ता)