- हत्या की आशंका, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
- चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कभी दिनदहाड़े बीच बीच सड़क पर हत्या कर दी जाती है तो कभी सरेराह, सरेशाम लूट-पाट कर दिया जाता है। राजधानी की ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इतना ही परिचय कम पड़ रहा था कि चिनहट थाना क्षेत्र के पुरानी कांसीराम ( 42 ) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव घर की दहलीज पर पड़ा मिलने से पूरे कालोनी में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजकुमार के नाक और मुंह से खून निकल रहा था यह देख आसपास में रहने वाले लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस अधिक शराब पीने से मौत हो की बात बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। राजकुमार 64/3 पुरानी कांसीराम कालोनी अकेले रहते थे और आटो रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते थे।जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।