
- आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के पश्चिम कल्ली गांव में एक नवंबर को मदनलाल रावत 45 व पड़ोसी सचिन से पुरानी रंजिश व खड़ंजे रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई थीं झगडे में मदनलाल को अंदरूनी गंभीर चोटें आई थीं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के टा्मा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दरम्यान वीती रात मृत्यु हो गई। गांव में मदनलाल के मृत्यु की खबर मिलने पर उनके शुभचिंतक घरों की महिला पुरूष सैकड़ों लोग परिवारी जनों के साथ मदनलाल की लाश लेकर थाना पीजीआई पहुंच कर आरोपी को सजा दिलाने की मांग करने को देर शाम तक धरना पर बैठ गये।
पुलिस ने आरोपी को पहले ही हिरासत में ले लिया था उसके जांच कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाने पर लोग हटे। बताया जाता है मृतक मदनलाल भूमि हीन मजदूर था उसके जीवकोपार्जन का केवल मजदूरी ही साधन था पिता का साया पहले ही उठ गया था परिवार में बूढ़ी मां,पत्नी व तीन अविवाहित वेटे हैं दो लड़कियों की शादी वो पहले ही कर चुका था।
बताया जाता है मृतक सरकारी आवास के लिए भाग दौड़ कर रहा था। भूमि हीन परिवार के सामने अचानक मुखिया के चले जाने से खाने पीने सहित तमाम समस्या आन खड़ी हो गयी हैं। गांव की पार्षद दुरपति रावत, सहित सैकड़ों लोगों ने सरकार से तुरंत आहेतुक सहायता ,नगदी सहायता,आवास पीड़ित परिवार को देने की मांग की है।