भारत-भूटान के बीच व्यापार, तकनीक और सीमा पार परिवहन से जुड़े कई समझौतों पर बनी सहमति

शाश्वत तिवारी

भारत और भूटान के बीच व्यापार, तकनीक और सीमा पार परिवहन को लेकर कई समझौतों पर सहमति बनी है। पीएम नरेंद्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने भारत-भूटान साझेदारी के विस्तार का ‘सकारात्मक मूल्यांकन’ किया, जिसमें सीमा पार व्यापार के बुनियादी ढांचे, व्यापार एवं पारस्परिक निवेश, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा लोगों से लोगों के संपर्क के नए क्षेत्र शामिल हैं। वांगचुक ने तीन नवंबर को गुवाहाटी से अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा शुरू की थी। वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने असम के कोकराझार को भूटान के गेलेफू से जोड़ने वाले प्रस्तावित सीमा पार रेल लिंक के लिए स्थान तय करने के लिहाज से सर्वे को लेकर सहमति जताई है।

दोनों पक्षों के बीच पश्चिम बंगाल के बनारहाट और भूटान के समत्से के बीच रेल संपर्क स्थापित करने के लिए विचार करने पर भी सहमति बनी है। पीएम मोदी ने भूटान की प्राथमिकताओं के आधार पर उसके सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए भारत की ओर से पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है।
वांगचुक ने भूटान में जारी सुधारों की प्रक्रिया को लेकर मूल्यवान दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि साझा की और भारत द्वारा भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रदान किए जा रहे अमूल्य समर्थन की सराहना की।

इस दौरान भूटान ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सुचारू एवं निर्बाध समापन सुनिश्चित करने के लिए समय पर विकास सहायता उपलब्ध कराने को लेकर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। भूटान नरेश महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे। उनकी यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More