भूकंप से नेपाल में भीषण तबाही, अब तक 154 लोगों की मौत,

  • कई इमारतें भी जमींदोज, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने व्यक्त किया गहरा दुख

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई हैं। भूकंप के बाद अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में दबने के कारण सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है। मृतकों की जानकारी रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने दी है।

नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया। बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बचाव और राहत के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है। इस भूकंप का असर यूपी के लखनऊ में भी देखा गया था, जहां लोग झटके महसूस होने के बाद घरों से बाहर निकल आए थे।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के पूर्व वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी डॉ. अजय पॉल ने बताया कि पिछले महीने नेपाल में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था और उससे पहले भूकंप का केंद्र डोटी था, जो आज भूकंप के केंद्र करीब है। इसका मतलब यह है कि केंद्रीय बेल्ट सक्रिय रूप से ऊर्जा जारी कर रही है। बता दें कि डॉ पॉल ने इससे पहले दावा किया था कि निकट भविष्य में हिमालय क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है।

नेपाल में बढ़ रहे भूकंप के झटके

नेपाल में पिछले कुछ महीनों के अंदर भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले महीने की 22 अक्टूबर को आए भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था। नेपाल में भूकंप के 4 झटके लगे थे। सुबह 7:39 मिनट पर भूकम्प का पहला झटका लगा था। जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। इसके बाद भूकंप का दूसरा झटका 4.2 तीव्रता का 8:08 मिनट आया था। भूकम्प का तीसरा झटका सुबह 8:28 मिनट पर महसूस किया गया था और इसकी तीव्रता 4.3 रही थी। इसके बाद 8:59 मिनट पर चौथी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

क्यों आता है भूकंप?

धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेट्स एक दूसरे से रगड़ खाती हैं, उससे अपार ऊर्जा निकलती है, और उस घर्षण या फ्रिक्शन से ऊपर की धरती डोलने लगती है, कई बार धरती फट तक जाती है, कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं, इन्हें आफ्टरशॉक कहते हैं।

तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर

  • 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
  • दो से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
  • तीन से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
  • चार से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।
  • पांच से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
  • छह से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।

Entertainment homeslider International

नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि […]

Read More
homeslider International

भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल में निर्मित दो स्कूल भवनों का उद्घाटन

शाश्वत तिवारी भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के लुंबिनी प्रांत में निर्मित दो स्कूल भवनों का सोमवार को उद्घाटन किया गया। नेपाल में भारतीय मिशन के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने कपिलवस्तु जिला समन्वय समिति के प्रमुख बाबूराम आचार्य एवं बुद्धभूमि नगर पालिका के महापौर केशव श्रेष्ठ के साथ भारत की सहायता से निर्मित […]

Read More
homeslider International

सेमीकंडक्टर बनाने के लिए भारत-ईयू के बीच हुआ समझौता, टीटीसी की वर्चुअल बैठक में हुई घोषणा

शाश्वत तिवारी भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए समझौता हुआ है, जिसकी घोषणा 24 नवंबर को भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की एक वर्चुअल बैठक में की गई। भारत की ओर से बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और […]

Read More