बॉलिंग के बूते 6-0 पर टीम इंडिया, इंग्लैंड 129 रनों पर पस्त

  • 100 रनों से जीता भारत, बुमराह और शमी ने की कमाल की गेंदबाजी
  • कप्तान रोहित शर्मा की सावधानी भरी बल्लेबाजी ने दिखाया कमाल
आशीष द्विवेदी
आशीष द्विवेदी

लखनऊ। ये नए भारत की नई टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 129 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। लखनऊ की गेंदबाजी वाली पिच पर संभलकर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा के बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। बूम-बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत ने तीन विकेट झटके। वहीं दूसरी बार विश्वकप में खेल रहे मोहम्मद शमी ने चार विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिला दी। इंग्लैंड की टीम 35 ओवरों में ही सिमट गई। करीब 10 नम्बर तक गहरी बल्लेबाजी क्रम वाली इंग्लैंड की टीम स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों का सामना नहीं कर पाई।

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने चार  और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने तीन बैटर्स को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

230 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी रही। चार ओवर में टीम ने 26 रन बना लिए थे, मोहम्मद सिराज के  दो ओवर में तो 18 रन बन गए। लेकिन 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट के विकेट लेकर भारत को ब्रेक-थ्रू दिलाया। बुमराह के बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आ गए। उन्होंने ओवर में 3 रन दिए, अगला ओवर मेडन रहा। स्पेल कंटीन्यू कर रहे शमी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। 9वां ओवर में बुमराह ने फिर मेडन फेंका और 10वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। चार ओवर में 26/0 से इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में 40 रन पर चार  विकेट हो गया। शमी और बुमराह ने दोनों ने 2-2 विकेट लिए। बेयरस्टो ने 14 और मलान ने 16 रन बनाए, वहीं रूट और स्टोक्स तो खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन पर बनाए। यह भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 1999 में बर्मिंघम के मैदान पर आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे।

 

Entertainment homeslider International

नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि […]

Read More
homeslider International

भारत के आर्थिक सहयोग से नेपाल में निर्मित दो स्कूल भवनों का उद्घाटन

शाश्वत तिवारी भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के लुंबिनी प्रांत में निर्मित दो स्कूल भवनों का सोमवार को उद्घाटन किया गया। नेपाल में भारतीय मिशन के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने कपिलवस्तु जिला समन्वय समिति के प्रमुख बाबूराम आचार्य एवं बुद्धभूमि नगर पालिका के महापौर केशव श्रेष्ठ के साथ भारत की सहायता से निर्मित […]

Read More
homeslider International

सेमीकंडक्टर बनाने के लिए भारत-ईयू के बीच हुआ समझौता, टीटीसी की वर्चुअल बैठक में हुई घोषणा

शाश्वत तिवारी भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए समझौता हुआ है, जिसकी घोषणा 24 नवंबर को भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की एक वर्चुअल बैठक में की गई। भारत की ओर से बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और […]

Read More