मास्क टीवी ओटीटी पर जल्द होगा लघु फ़िल्म रामनामी समुदाय का प्रीमियर!

लखनऊ। मास्क टीवी ओटीटी अपने नए नए कंटेंट को लेकर हमेशा चर्चा का केंद्रबिंदु बना रहता है। अब इस प्लेटफ़ॉर्म पर भगवान राम की भक्ति में लीन रहने वाले, और समाज के सबसे निचले तबके से संबंध रखने वाले सम्प्रदाय रामनामी संप्रदाय के ऊपर बनी लघु फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा। कहते हैं कि इस सम्प्रदाय की स्थापना भगवान परशुराम ने किया था। इस रामनामी संप्रदाय के लोग अपने शरीर पर ही राम नाम गुदवाकर भगवान राम की आराधना में लीन रहते हैं। राम नाम का शॉल ओढ़ाते हैं, और मोर पंख से बने मुकुट पहनते हैं। मास्क टीवी ओटीटी पर अभी हाल फिलहाल में रिलीज़ हुई वेबसिरिजों ने अच्छी खासी व्यूवरशिप व टीआरपी बटोरी थी, और अब उसी कड़ी में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रामनामी समुदाय के नाम पर बनी इस लघु फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है।

रामनामी समुदाय वास्तव में सामाजिक विभेद के दुष्परिणामों को इंगित करती हुई और एक समुदाय द्वारा अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा भाव को अन्यत्र तरीके से प्रस्तुत करने का तरीका भी सिखाती है। इसमें किसी के प्रति भी अहंकार और विद्वेष की कोई गुंजाइश नहीं है। विजेंद्र प्रताप बरेठ और तौसीफ आलम द्वारा लिखित, “रामनामी समुदाय” गरीबी और भेदभाव की दोहरी चुनौतियों का सामना करने वाले एक समर्पित व्यक्ति सुखीराम की कहानी कहती हुई लघु फिल्म है। इस कहानी के जरिये हम रामनामी समुदाय की परेशानियों और चुनौतियों से भी रूबरू होंगे। इसमें उनकी जीवन शैली और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि मानवीय भावनाओं को संवेदनात्मक रूप से उजागर करने वाली कहानियों को प्रदर्शित करके मास्क टीवी सहानुभूति, समझ और एकता की दिशा में बाकी के प्लेटफार्म से एक कदम आगे चल रही है। और आज के युग मे यह अपनेआप में बहुत बड़ी सफलता है। की आप दर्शक वर्ग के मिज़ाज को भांप गए हैं। यदि दर्शकों की पसन्द और नापसंद का इतना ख्याल रखा जाए तो दर्शकों के लिए सम्पूर्ण मनोरंजन इकट्ठे ही मिल सकता है। जो कि करने में मास्क टीवी सफल है।
मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार “रामनामी समुदाय“ के माध्यम से हम समाज के एक उपेक्षित तबके की कठिनाइयों परेशानियों को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे यह समुदाय इतनी परेशानियों के बावजूद भी भगवद्भक्ति में एकाग्रचित होकर लीन है। अब आप सभी इस रामनामी समुदाय के जरिये एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार रहें।

Entertainment homeslider International

नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि […]

Read More
Entertainment

भैरहवा मेले में बुधवार को अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगी भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । बुधवार के  दिन भैरहवा मेला में भारतीय भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स (उद्योग एवं व्यापार संगठन, रूपनदेही) के सचिव एवं महासत्ता की प्रचार-प्रसार उपसमिति के संयोजक कृष्णा प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रीति पासवान का प्रेजेंटेशन बुधवार को होगा। मेला मूल आयोजन समिति के […]

Read More
Entertainment

अवध फेस्टिवल में आठ कलाकारों को ब्रजेश पाठक देंगे ‘नौशाद सम्मान’

लखनऊ। हुनर क्रिएशन्स क्राफ्ट एसोसिएशन की ओर से यहां 30 नवम्बर को गोमतीनगर विस्तार के होटल हिल्टनगार्डन में आयोजित ‘अवध फेस्टिवल’ में बॉलीवुड और शास्त्रीय संगीत की दुनिया के चमकते सितारों को नौशाद सम्मान से नवाजा जायेगा। इस अवसर पर संगीत की शानदार महफिल भी सजेगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गायक शान, संगीतकार मिठुन, सितारवादक संगीतकार […]

Read More