जनपद देवरिया में छह हत्याकांड : ज़मीन से ज्यादा वर्चस्व की जंग

  • एक ही परिवार की पांच हत्याओं से दहला क्षेत्र

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र फतेहपुर स्थित लेहड़ा टोले में प्रेम यादव व सत्यप्रकाश दुबे, पत्नी किरण दुबे, बेटी सलोनी दुबे, नंदिनी दुबे व गांधी दुबे गोलियों से भूनकर हत्या की वजह जमीन विवाद के चलते वर्चस्व की जंग बताई जा रही है। ज़मीन पर कब्जे का झगड़ा महज़ बहाना था। दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। सोमवार सुबह करीब आठ बजे पहले सत्यप्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे का खून बहाने पर अमादा हो गए। यही हुआ एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष प्रेम यादव के ऊपर जानलेवा हमला कर मौत की नींद सुला दिया। प्रेम यादव की मौत होते ही उनके परिजन व समर्थकों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धावा बोल दिया। प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे, पत्नी किरण दुबे, बेटी सलोनी दुबे, नंदिनी दुबे, व बेटे गांधी दुबे के ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दिया। इस मामले प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि जांच-पड़ताल के बाद सामने आया है कि सत्यप्रकाश दुबे के भाई साधू दुबे ने जमीन का अपना हिस्सा कुछ साल पहले प्रेम यादव के हाथों बेच दिया था, जिसको लेकर सत्यप्रकाश और प्रेम यादव के बीच रंजिश चली आ रही थी।

,,, स्थानीय लोगों के ललकारने के बाद भागे हमलावर,,,

बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों के ऊपर बरस रही गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ललकारते हुए आगे बढ़ कि असलहों से लैस बदमाश हवा में फायरिंग झोंकते हुए भाग निकले। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले सत्यप्रकाश दुबे के सीने में गोलियों की बौछार की। उनकी चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद उनकी पत्नी व बच्चे दौड़े कि बदमाशों ने उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर तबाही का मंजर था।
सामने खून से लथपथ पांच लोग जमीन पर पड़े थे।

,,, शिकायत पर संजीदा होती पुलिस तो न होती वारदात,,,,

महीना-दो महीना नहीं, बल्कि कई सालों से जमीन को लेकर सत्यप्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच रंजिश चली आ रही थी और कई बार मामला स्थानीय पुलिस के पास भी पहुंचा होगा, नतीजतन ताबड़तोड़ फायरिंग करने और धारदार हथियार से हमला करने वाले हमलावरों का हौसला स्थानीय पुलिस की हीला-हवाली ने बढ़ा दिया और चली गई छह लोगों की जान।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More