उमेश तिवारी
महराजगंज। खेलकूद में टॉप कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महराजगंज की 20 छात्राएं स्टेट लेबल के ट्रायल में भाग लेंगी। 22 सितंबर को केडी सिंह बापू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित ट्रायल शुरू होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की टीम छात्राओं को लेकर 21 सिंतबर को लखनऊ के लिए रवाना होगी। ट्रायल में सफल छात्राओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम के तहत प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है। आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बापू स्टेडियम में 22 सितंबर को होगा। इसके लिए हर कस्तूरबा बालिका विद्यालय से खेल में टॉप दो – दो छात्राओं का प्रतिभाग करना है। इसके लिए विभाग ने टॉप 20 छात्राओं का चयन कर लिया है। इसमें खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी खेल का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में सफल छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
जिले से सीधे लखनऊ के लिए हुआ चयन
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद का नियम है कि पहले न्याय पंचायत स्तर पर, फिर ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होता है। ब्लाक स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलता है। जिला स्तर पर चयनित बच्चों को मंडल और उसमें सफल बच्चों का राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलता है। लेकिन कस्तूरबा बालिका विद्यालय के खेल में ऐसा नहीं है। जिले स्तर पर टॉप छात्राओं का चयन कर सीधे लखनऊ के ट्रायल में भेजा जाता है। जिसके क्रम में जिले की 20 छात्राओं को सीधे लखनऊ ट्रायल में भेजा जा रहा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं का 22 सितंबर को लखनऊ में खेल प्रतियोगिता का ट्रायल होगा। इसके लिए जिले की 20 छात्राओं का चयन कर लिया गया है। इन छात्राओं को व्यायाम शिक्षक-शिक्षिकाओं व जिले की टीम के साथ समय से भेजा जाएगा।