शिक्षक का सम्मान कहां?

  • अभिभावक, शिक्षक,सरकार सबके लिए प्रश्नचिन्ह
  • अधिकांश प्राईवेट विद्यालय -महाविद्यालय धन उगाही मे लगे
  • कोचिंग सेटर्स की लाखों मे है फीस

बलराम कुमार मणि त्रिपाठी

कोटा मे एक और युवा ने आत्महत्या की सुन कर विचलित होगया। समाचार मे आगे लिखा है,इसके पूर्व 25कर चुके हैं। बहुत ग्लानि हुई। शिक्षक मन व्यथित होकर इसका जवाब तलाशने लगा। चौबीस घंटे मे अधिकांश समय बच्चा घर पर मां -बाप के संपर्क मे रहता है, स्कूल मे महज छ: घंटे की कालावधि में एक पीरियड या दो पीरियड एक शिक्षक के संपर्क मे रहता है। ऐसे में 6घंटे मे मात्र 45-90 मिनट,अर्थात एक से डेढ़ घंटा। शेष समय अभिभावक के पास या समाज में रहता है। छ: से सात घंटे सोता है। कुछ समय अपने आयु वर्ग में खेलता है। अभिभावक बच्चे को शिक्षक का सम्मान करना सिखाता था। शिक्षक बच्चे को मां बाप का सम्मान करना,उनकी आज्ञा का पालन करना और उन्हें प्रणाम कर स्कूल आने की नसीहत देता था।

इक्कीसवीं सदी मे हम डिजिटल ईंडिया मे चले गए। कितनी तरक्की होगई ? खुश होइये। आज टेबलेट,मोबाईल,लैपटाप ने उन्हें बांधलिया इसलिए एकांत तलाशने लगा। ऐसा बच्चा दुख -सुख, हार-जीत जानता नहीं। एसी मिला घर मे, एसी स्कूल मे और एसी उसे लेजाने वाली बस में मिला । गर्मी सहा नहीं,पसीना बहा नहीं।फिर धूप छांव समझ मे आए कैसे?पसीना बहाया नहीं इसलिए और भी नाजुक होता गया। प्राईमरी से उसे फेल करना आपने बंद कर दिया। सिर्फ प्रमोशन देना है। ऐसे मे हारना क्या है,उसे पता ही नहीं। शिक्षक डांट दे तो अमिभावक लड़ पड़ते हैं और थप्पड़ लगा‌दे तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होजाएगी। ऐसे बच्चे को युवक बनता देखिये और खुश होईये । अभिभावक अपने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए लाखों खर्च कर बाहर भेजकर कोचिंग करा रहे हैं? क्या असफल होने पर वह तनाव ग्रस्त होकर डिप्रेशन मे नहीं आ जाएगा?? यह हालात कौन पैदा कर रहा है?

अब सरकारों ने सरकारी स्कूलों में नियुक्तियों के बजाय संविदा पर शिक्षक रखना शुरु किया है। अधिकांश प्राईवेट स्कूलो मे संविदा पर ही योग्य युवाओं को कम पैसे मे रख कर पढ़वाया जारहा है। जिसमे उनके परिवार के भरण पोषण के भी पेसे नहीं मिलते। उन संविदा शिक्षको के बच्चे केसे पढेंगे? कैसे परिवार मे बीमार माता पिता या बच्चो की दवा करायेंगे? इसकी फिक्र सरकार को‌ नहीं। प्रबंधको का यह हाल है ऐसे शिक्षको को छुट्टी मे भी बुलाकर छात्रो को लाने के लिए गांव गांव घुमाते हैं। साल दोसाल पढ़वाने के बाद वेतन न बढ़ाना पड़े,उन्है नोटिस थमा कर उनकी जगह कम वेतन मे दूसरा शिक्षक रख लेते हैं। ऐसे अपमानित होरहे शिक्षकों से शिक्षा की कौन सी गुणवत्ता हासिल करना चाहते हैं? इस पर कभी विचार किया? तनाव ग्रस्त शिक्षक जो भरपेट भोजन नही पारहा है ,उससे आपके पाल्यो को सुयोग्यता मिलेगी या हताशा? पूरा सिस्टम आप बिकलांग कर रहे हैं और भारत वर्ष की भावी पीढ़ी को संस्कारित और सर्वोत्कृष्ट देखना चाहते हैं? भला कैसे संभव है?

Analysis

फसल अवशेष जलाना मतलब किसी बड़े संकट को दावत देना

पर्यावरण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी छीन लेती है पराली अगर वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी को संवारेंगे तो बढ़ सकता है किसानों का लाभ गर्मी से मर जाते हैं सूक्ष्म जीवाणु, जिससे कम हो जाती है जमीन की उर्वरा शक्ति मधुकर त्रिपाठी कुछ दिनों पहले मैं देवरिया जिले से सटे भलुअनी की तरफ […]

Read More
Education Religion

मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था महावीर स्वामी का विचार

ऋचा सिंह|  हमारे देश में अनेक ऐसे संत ज्ञानी महापुरुष हुए हैं जिन्होंने न केवल भारत वरन पूरे विश्व में अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया है महावीर स्वामी उनमें से एक थे। जैन अनुश्रुतियों और परंपराओं के अनुसार जैन धर्म की उत्पत्ति और विकास में 24 तीर्थंकर सम्मिलित हैं इनमें से 22 तीर्थंकरों की ऐतिहासिकता […]

Read More
Analysis

नार्वे के दो शिक्षा मंत्री द्वारा गुनाह, साहित्य चोरी के लिए हटाये गए !!

के विक्रम राव संपन्न उत्तरी यूरोप राष्ट्र नार्वे, एक विकसित राजतंत्र की गत दिनों बड़ी वैश्विक फजीहत हुई। सरकार की दो मंत्री श्रीमती सांद्रा बोर्स जो रिसर्च और उच्च शिक्षा विभाग संभालती हैं, तथा स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती इंगविल्ड क्जेर्कोल को बेशर्मी से पदत्याग करना पड़ा। दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपनी थीसिस के लिए […]

Read More