जानिए क्या होता सिंजारा?

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता

अखंड सौभाग्य का व्रत तीज 02 सितम्बर को है। पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को बड़े ही प्रेम और उल्लास के साथ राजस्थान, यूपी , एमपी में मनाया जाता है। कहीं-कहीं इस पर्व को सातुड़ी की तीज और कजली तीज भी कहते हैं। कहीं-कहीं तो तीज के नाम पर काफी उत्सव भी मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं। सिंजारा जो तीज के एक दिन पहले आता है वो 01 सितम्बर को है।

सिंजारा या सिंधारा तीज

आपको पता हैं कि इस पर्व को सिंजारा या सिंधारा तीज भी कहा जाता है क्योंकि इसमें लड़की के मायके से ससुराल वालों को सिंजारा (सिंधारा) भेजा जाता है, जिसमें तीज की पूरी थाल होती है, इस थाल में लड़की और लड़की की सास के लिए साड़ी, गहने, मिठाई, मेवे और श्रृंगार का पूरा सामान होता है। जिसके जरिए मायके वाले लड़की को अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजते हैं। सिंजारा तीज से एक-दो दिन पहले आता है।

राजस्थान में सिंजारा उत्सव मनाते हैं

राजस्थान में तो लोग सिंजारा उत्सव मनाते हैं,ये तीज के एक दिन पहले होता है, जिसमें सिंजारा आने के बाद महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाती हैं और कुछ खाती-पीती हैं क्योंकि इसी के खाने के बाद उनका व्रत शुरू हो जाता हैं। महिलाएं इस दौरान गाती भी हैं और नृत्य भी करती हैं। तीज के मौके पर बेटी या बहन के घर पे भेजे जाने वाले सिंजारे में क्या क्या होता है।

श्रृंगार का सामान

आप सिंजारे में सजने धजने वाले श्रृंगार और कॉस्मेटिक आइटम्स को शामिल कर सकते हैं। इसमें आप उनके लिए मांग टीका, झुमके, बाजूबंद, कमरबंद, बिछिया, पायल, कंगन, चूड़ियां, अंगूठी, बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, मंगल सूत्र, नथस, गजरा, कंघी आदि भेज सकते हैं।

कपड़े : सिंजारे में आप उनके लिए नई साड़ी या सूट दे सकते हैं। उनके पति के लिए पेंट-शर्ट का सेट भी भेज सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार उनके सास ससुर और छोटे बच्चों के लिए भी कपड़े भिजवा सकते हैं।

मिठाईयां: आप सिंजारे में घेवर के साथ अन्य मिठाईयां भी शामिल कर सकते हैं जैसे सफेद और लाल रसगुल्ले, बर्फी, लड्डू आदि।

नमकीन: अपनी बहन या बेटी के ससुराल में सिंजारा भिजवा रहे हैं तो उनकी पसंद के खाने पीने के सामन भी आप शामिल कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें उनके लिए मठरी, शक़्कर पारा, नमस्कार पारा आदि भी भिजवा सकते हैं।

Religion

गणेश चतुर्थीः आज से ही होगी 11 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद सनातन धर्म में गणेश पूजा का खासा महत्व माना गया है। बप्पा के भक्तों में मान्यता है कि गणेश चतुर्थी की बहुत मान्यता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान […]

Read More
Religion

जानिए कब है हरतालिका तीज 2024, क्या है तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत अनुष्ठान

एक ऐसा पर्व जिसके करने से पति की होती है बड़ी उम्र कुंवारी कन्या करें यह व्रत तो भोलेनाथ देते हैं सुंदर वर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र, 9415087711 हरतालिका तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के वैवाहिक बंधन का सम्मान करने के लिए मनाई जाती है। हरतालिका तीज पर लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही […]

Read More
Religion

आज जया एकादशी व्रत- 29 अगस्त को

“भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। साधक को इस लोक में श्रीहरि की कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः एकादशी तिथि पर साधक […]

Read More