नेपाल में 155 किलोग्राम गोल्ड बरामदगी का मामला

उमेश तिवारी

काठमांडू/नेपाल। बीते 18 जुलाई को काठमांडू पुलिस ने 155 किलोग्राम गोल्ड यानी सोना जब्त किया था। इसकी सूचना पुलिस को एक मुखबिर से मिली थी। इस मामले की जांच तभी से जारी थी। मामले में 17 नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये लोग स्मगलिंग में किस हद तक शामिल थे। नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार तड़के उन्होंने कुछ घरों की तलाशी ली थी।

रात भर चला सर्च ऑपरेशन

नेपाल के अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ की बुधवार को पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल पुलिस और यहां की प्रीमियम जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने मंगलवार और बुधवार की रात काठमांडू के कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि ये तमाम चीनी नागरिक काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क में शामिल हैं। 18 जुलाई को 155 किलोग्राम गोल्ड इसी एयरपोर्ट से बाहर लाया गया था। बाद में पुलिस ने 8 छोटे बॉक्स जब्त किए थे। इनमें ही यह गोल्ड मौजूद था। काठमांडू पुलिस के स्पोक्स पर्सन कुबेर काद्यात ने कहा- इस मामले में चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। इसी मामले में 17 लोगों को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नेपाल के नागरिक हैं।

गोल्ड स्मगलिंग मामले में अब तक 21 गिरफ्तार

गोल्ड स्मगलिंग के मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार को कुछ आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया गया।

कस्टम क्लीयरेंस कैसे मिली

18 जुलाई को जब यह गोल्ड जब्त किया गया था, तब इसे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से बाहर लाया गया था। खास बात ये है कि एयरपोर्ट पर इसे कस्टम डिपार्टमेंट की यूनिट भी नहीं पकड़ पाई थी, जबकि ये 8 छोटे-छोटे बॉक्स में पैक था। बरामदगी के बाद पुलिस ने यह गोल्ड मिंट डिवीजन के हवाले कर दिया गया। बाद में जब इसे पिघलाकर तोला गया तो 61 किलोग्राम प्योर गोल्ड मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 8 बॉक्स बरामद किए गए थे। इनमें स्कूटर और बाइक के ब्रेक शू थे। कस्टम ने इन्हें क्लीयर कर दिया, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि ब्रेक शू पर ब्लैक पॉलिश की गई शू है। अंदर की तरफ गोल्ड मौजूद है। जब्त गोल्ड अब नेपाल राष्ट्र बैंक के हवाले किया जाएगा।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More
International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More