…तो सरक जाएगी सपा की बची-खुची जमीन

पूर्वांचल के तीन युवाओं ने छेड़ी बगावत की राग

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। कभी युवाओं के बूते सरकार तक पहुंचने वाली समाजवादी पार्टी (SP) में तीन युवाओं के बगावती सुर उठने से परेशानी खड़ी होती दिख रही है। कभी पूर्वांचल से जीत की अलख जगाने वाले नेताओं के दम पर मुलायम सिंह यादव ने चार बार वजीर-ए-आला के तख्त तक पहुंचे थे। अब उसी पूर्वांचल से सपा के खिलाफ पुरजोर आवाज उठ रही है और आवाज उठाने वाले कोई और नहीं उन्हीं के तीन सूरमा हैं।

युवाओं को राजनीति की राह दिखाने वाले मुलायम सिंह यादव ने यूथ के चार ‘क्लब’ बनाए थे। पहला- मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, दूसरा- लोहिया वाहिनी, तीसरा- समाजवादी छात्र सभा और चौथा- युवजन सभा था। इस बार बगावत के जो सुर निकले हैं वो इसी यूथ बिग्रेड से ताल्लुकात रखते हैं। इन तीन में पहला नाम है पीडी तिवारी, दूसरे हैं- प्रदीप तिवारी और तीसरे बृजेश यादव हैं। राजनीति के जानकारों का कार्यकारिणी में जगह न मिलने के कारण इन लोगों ने बगावती सुर अपनाए हैं। वही एक खाटी समाजवादी नेता नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि मलाई काटकर ये लोग दूसरी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि अब सपा की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए इन लोगों ने ऐसा रुख अपनाया है।

इन तीनों में एक प्रदीप तिवारी ट्वीट करते हैं कि समाजवादी आंदोलन को अखिलेश यादव ने अपने चुगलखोर सिपह सलाहकारों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना दिए हैं। हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, यह वैचारिक लड़ाई है, जिसमें उपेक्षित और असंतुष्ट संघर्षशील कार्यकर्ताओं, नेताओं की लड़ाई है।

पूरब से मिलती है जीत की उर्वरा

पूर्वांचल के युवा तुर्क चंद्रशेखर, मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्र जैसे नेताओं से लैस समाजवादी पार्टी को जीत की उर्वरा पूरब की धरती से ही मिलती रही है। गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती मंडल से अधिकांश सीट जीतने वाली सपा के लिए अब यहां से बची-खुची जमीन भी गंवानी पड़ रही है। गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बस्ती और अम्बेडकर नगर जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले में पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

किताबों के बीच लुभा रहा बच्चों का रंगीला संसार

लखनऊ । नया साहित्य तो अपनी जगह है ही, पुस्तक मेला हर बार बहुत कुछ नया लेकर आता है। इस बार भी बच्चों और नवयुवाओं के लिए यहां बहुत कुछ नयी उपयोगी और प्रेरक सामग्री है। नयी तरह के पोस्टर, कार्ड्स और इस्तेमाल करने के बाद मिट्टी में डालने पर गुलाब के पौधे में बदल […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

लापरवाह पुलिस कर्मी हुए बर्खास्त

पेशी के दौरान भागे थे बदमाश फरार बंदी अभी पुलिस की पकड़ से दूर ए अहमद सौदागर लखनऊ। पुलिस आलाधिकारियों के तमाम कोशिशों के बावजूद मातहत लापरवाही बरतने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी का प्रकाश में आया, जहां पेशी पर आए तीन बंदियों के फरार होने के मामले अफसरों […]

Read More
Purvanchal

आजमगढ़ : पुलिस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दुकान में घुसकर किया था डबल मर्डर महराजगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला घटना में शामिल सभी आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में 20 सितंबर को दुकान में घुसकर पिता-पुत्र की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी पवन गुप्ता को […]

Read More