…तो सरक जाएगी सपा की बची-खुची जमीन

पूर्वांचल के तीन युवाओं ने छेड़ी बगावत की राग

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। कभी युवाओं के बूते सरकार तक पहुंचने वाली समाजवादी पार्टी (SP) में तीन युवाओं के बगावती सुर उठने से परेशानी खड़ी होती दिख रही है। कभी पूर्वांचल से जीत की अलख जगाने वाले नेताओं के दम पर मुलायम सिंह यादव ने चार बार वजीर-ए-आला के तख्त तक पहुंचे थे। अब उसी पूर्वांचल से सपा के खिलाफ पुरजोर आवाज उठ रही है और आवाज उठाने वाले कोई और नहीं उन्हीं के तीन सूरमा हैं।

युवाओं को राजनीति की राह दिखाने वाले मुलायम सिंह यादव ने यूथ के चार ‘क्लब’ बनाए थे। पहला- मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, दूसरा- लोहिया वाहिनी, तीसरा- समाजवादी छात्र सभा और चौथा- युवजन सभा था। इस बार बगावत के जो सुर निकले हैं वो इसी यूथ बिग्रेड से ताल्लुकात रखते हैं। इन तीन में पहला नाम है पीडी तिवारी, दूसरे हैं- प्रदीप तिवारी और तीसरे बृजेश यादव हैं। राजनीति के जानकारों का कार्यकारिणी में जगह न मिलने के कारण इन लोगों ने बगावती सुर अपनाए हैं। वही एक खाटी समाजवादी नेता नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि मलाई काटकर ये लोग दूसरी पार्टी की ओर देख रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि अब सपा की सरकार नहीं बनने वाली है, इसलिए इन लोगों ने ऐसा रुख अपनाया है।

इन तीनों में एक प्रदीप तिवारी ट्वीट करते हैं कि समाजवादी आंदोलन को अखिलेश यादव ने अपने चुगलखोर सिपह सलाहकारों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना दिए हैं। हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं, यह वैचारिक लड़ाई है, जिसमें उपेक्षित और असंतुष्ट संघर्षशील कार्यकर्ताओं, नेताओं की लड़ाई है।

पूरब से मिलती है जीत की उर्वरा

पूर्वांचल के युवा तुर्क चंद्रशेखर, मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्र जैसे नेताओं से लैस समाजवादी पार्टी को जीत की उर्वरा पूरब की धरती से ही मिलती रही है। गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती मंडल से अधिकांश सीट जीतने वाली सपा के लिए अब यहां से बची-खुची जमीन भी गंवानी पड़ रही है। गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बस्ती और अम्बेडकर नगर जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले में पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More