गुजरात दंगा: 11 दोषियों की समय पूर्व रिहाई की चुनौती पर सात अगस्त को अंतिम सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय गुजरात के 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट देकर पिछले साल 15 अगस्त को रिहा करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सात अगस्त को अंतिम सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने सोमवार को सात अगस्त को अंतिम सुनवाई की तारीख मुकर्रर करते हुए संबंधित पक्षों को संक्षिप्त में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। तीन मार्च 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनकी तीन साल की बेटी समेत परिवार के 14 लोगों की हत्या के 11 दोषियों को निर्धारित उम्र कैद की सजा पूरी करने से पहले पिछले साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया गया था। ये रिहाई राज्य सरकार की सजा माफी नीति के तहत कई थी। CBI ने इस मामले की जांच की थी। वर्ष 2008 में बॉम्बे सत्र अदालत ने 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

शीर्ष अदालत ने इसी अप्रैल में सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप (गुजरात सरकार) सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते, ठीक उसी तरह नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती। दो सदस्यीय पीठ ने केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू से कहा था कि जब विचाराधीन अपराध ‘जघन्य’ और ‘भयानक’ था तो राज्य सरकार के लिए यह अनिवार्य है कि वह अच्छी तरह सोच समझकर कोई फैसला करती। शीर्ष अदालत ने इस तथ्य पर भी गौर किया था कि एक गर्भवती महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और कई लोग मारे गए थे। इस मामले की तुलना अदालत ने यह भी कहा था कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के मानक मामलों से नहीं की जा सकती है। बिलकिस बानो और CPM की पूर्व सांसद सुभाषिनी अली समेत अन्य ने दोषियों को समय से पहले रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। (वार्ता)

Delhi

‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी कर उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने साथ ले गई। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए छापामारी से संबंधित जानकारी […]

Read More
Delhi

नायडू को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट नौ अक्टूबर को करेगी सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आंध्र प्रदेश में कौशल विकास केंद्रों की स्थापना में कथित घोटाले से संबंधित एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को तत्काल राहत देने की उनकी गुहार ठुकराते हुए मंगलवार को कहा वह इस मामले से उच्च न्यायालय में पेश दस्तावेज प्राप्त राज्य सरकार से होने के बाद नौ […]

Read More
Delhi

उच्चतम न्यायालय ने की संजीव भट्ट की याचिकाएं खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी संजीव भट्ट पर अदालत का समय बर्बाद करने के एवज में गुजरात उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के खाते में तीन लाख रुपए जमा करने का आदेश देते हुए मंगलवार को उनकी तीन याचिकाएं खारिज कर दीं। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल […]

Read More