नेपाल में पूर्व प्रधानमंत्री देउबा के घर तक पहुंची फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाले की जांच की आंच

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाला मामले में अब जांच की आंच पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर तक पहुंच गई है। एक लीक हुए ऑडियो क्लिप का मामला फिर गरमा गया है, जिसमें उनकी पत्नी आरजू राना को रिश्वत दिए जाने का संकेत मिलता है। इस ऑडियो के मामले में पुलिस ने आरजू राना या देउबा से पूछताछ नहीं की है। यह ऑडियो क्लिप कुछ समय पहले सामने आया था। तब राना ने पुलिस में केस दर्ज करवा कर दावा किया था कि यह फर्जी ऑडियो है। लेकिन जांच के बाद अब पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस ऑडियो में संदेश शर्मा की आवाज है, जो फर्जी शरणार्थी घोटाले में अभियुक्त है।

इस ऑडियो में अपने को संदेश शर्मा बताने वाले व्यक्ति को यह कहते सुना गया है कि उसने आरजू राना को ढाई करोड़ (नेपाली) रुपये दिए। उसने यह भी कहा है कि छह करोड़ रुपये उसने पूर्व गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड की पत्नी को दिए। शर्मा अभी न्यायिक हिरासत में है। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक कुबेर खड़ायत ने रविवार को यह अधिसूचित किया कि ऑडियो में मौजूद आवाज 34 वर्षीय शर्मा से मेल खाती है। शर्मा पर धोखाधड़ी और संगठित अपराध का अभियोग लगाया गया है। फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाले में नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थी बता कर फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे, ताकि उन्हें पश्चिमी देशों में भेजा सके।

पूर्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर ऑडियो में शर्मा की आवाज होने की पुष्टि हो गई है, तो पुलिस को आरजू राना से अवश्य पूछताछ करनी चाहिए। पूर्व उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत मल्ल ने अखबार काठमांडू पोस्ट से कहा- ‘अब पुलिस जांच के जरिए यह तय करना अनिवार्य हो गया है कि क्या राना इस घोटाले में शामिल थीं। जब पहली बार यह ऑडियो सामने आया था, तब कई हलकों से यह मांग उठी थी कि राना से पूछताछ की जाए। लेकिन पुलिस ने उनका बयान दर्ज नहीं किया। इस घोटाले के खुलासे के बाद पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की थी। उनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायामांझी और पूर्व गृहमंत्री बालकृष्ण खांड शामिल हैं।

नेपाल के अटार्नी जनरल ने कहा है कि सभी 30 अभियुक्तों पर मुकदमा चलाया जाएगा। उन पर देशद्रोह, संगठित अपराध, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के इल्जाम लगाए गए हैं। 30 आरोपियों में से 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते 16 जून को उनमें से 16 को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनमें रायमांझी और खांड़ भी शामिल हैं। इन सब पर आरोप है कि वे नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थी बता कर विदेश भेजने के फर्जीवाड़े में शामिल थे। इसके लिए विदेश जाने के इच्छुक नेपालियों से डेढ़ लाख से लेकर 48 लाख रुपये तक वसूले गए। पूर्व एडिशनल आईजी विज्ञान राज शर्मा ने काठमांडू पोस्ट से कहा- लीक हुए ऑडियो से मामले में एक नया मोड़ आ गया है। लेकिन इसमें लगे आरोप के पक्ष में ठोस सबूत जुटाने होंगे, तभी पुलिस राना पर मुकदमा चला पाएगी।

International

दुनिया की तीन बड़ी घटनाएं, जिसमें करीब 68 लोग हुए हैं हताहत

ब्राजील में 29, किर्गीस्तान में 31 तो सीरिया के आठ लोग हैं शामिल पूरी दुनिया में इन दिनों कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में तीन देशों में एक-एक बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में करीब 68 लोगों के हताहत होने की खबर मिली है। ब्राज़ील में तूफ़ान से 29 […]

Read More
International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More