भड़ली नवमी आज है, जानिए शुभ मुहूर्त व महत्व और उत्सव…

जयपुर से राजेंद्र गुप्ता


हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को भड़ली नवमी मनाई जाती है। इस प्रकार साल 2023 में 27 जून को भड़ली नवमी है। इस दिन आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की नवमी भी है। सनातन धर्म में भड़ली नवमी का विशेष महत्व है। इस दिन बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य करने की अनुमति होती है। ज्योतिषियों की मानें तो चातुर्मास और खरमास में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस वर्ष चातुर्मास 5 महीने का रहेगा। धार्मिक मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागृत होते हैं। वहीं, सूर्य के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के चलते वर्ष में दो बार खरमास लगता है। खरमास के दौरान भी शादी, सगाई, उपनयन, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ काम नहीं किए जाते हैं। अतः देवशयनी एकादशी से दो दिन पूर्व भड़ली नवमी मनाई जाती है। इस दिन बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के मांगलिक कार्य कर सकते हैं।

भड़ली नवमी का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 27 जून, 2023 को सुबह 02 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 28 जून, 2023 को सुबह 03 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 27 जून को भड़ली नवमी है।

महत्व :  धर्म शास्त्रों की मानें तो मांगलिक कार्य समेत विवाह के लिए भी भड़ली नवमी उत्तम तिथि मानी जाती है। इस तिथि के बाद चातुर्मास लग जाने की वजह से अगले 5 महीने तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। अतः भड़ली नवमी के दिन बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य किए जाते हैं। अगर वाहन और घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो भड़ली नवमी को खरीद सकते हैं।

विष्णु को समर्पित है उत्सव

भड़ली नवमी का त्यौहार भगवान विष्णु के सम्मान में मनाया जाता है। आमतौर पर हिंदू पौराणिक कथाओं में यह माना जाता है कि भगवान विष्णु बहुत शक्तिशाली हैं। हिंदुओं में जब भगवान सो रहे हों तो विवाह नहीं किया जा सकता है और भड़ली नवमी के बाद भगवान विष्णु सो जाते हैं। विवाहित जीवन को खुश करने के लिए भगवान विष्णु का आशीर्वाद होना अत्यंत आवश्यक होता है। भगवान विष्णु सोने जाने से पहले भड़ली नवमी का दिन भक्तों को देते हैं ताकि वह अपने बचे हुए शुभ कार्य इस दिन कर लें। इस दिन पूजा पाठ करने से भगवान सब मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए भक्त इस दिन को अनोखे तरीके से बिताने और प्रभु का आशीर्वाद पाने की इच्छा रखते हैं। भड़ली नवमी किसी भी धार्मिक गतिविधि के लिए आखिरी दिन होता है इसके बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

Religion

घर में घेर के आ रही हो परेशानी तो समझें यह विकार हो गया शुरू, जानें परेशानी की वजह, निशानी और उपाय

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ‘ शास्त्री’ अगर किसी की जन्म कुंडली में सूर्य, शनि साथ-साथ हों या आमने-सामने हों। अगर राहु किसी भी ग्रह के साथ हो तो उस ग्रह से जुड़ा पितृदोष बनता है। राहु सूर्य या गुरु के साथ हो तो प्रमुख पितृदोष बनता है। जन्म कुंडली के 2, 5, 9,या 12 में […]

Read More
Religion

क्या आप जानते हैं नवांश कुण्डली का महत्व और प्रभाव, यदि नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें…

देव नवांश, नर नवांश और राक्षस नवांश के नाम से जाने जाते हैं नवमांश यदि ग्रह अच्छी स्थिति या उच्च के हों तो वर्गोत्तम की स्थिति होती है उत्पन्न -राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष में नवमांश कुण्डली को कुण्डली का पूरक माना गया है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कुण्डली मानी जाती है क्योंकि […]

Read More
Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More