पाकिस्तान में बारिश संबंधित घटनाओं पर 23 लोगों की मौत, 75 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मॉनसून से पूर्व की बारिश का दौर शुरू हो चुका है और पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों ने जान गंवाई है। यह जानकारी अधिकारियों ने देर सोमवार दी। पूर्वी पंजाब प्रांत में आपातकालीन सेवा रेस्क्यू-1122 के प्रवक्ता फारूक अहमद ने एक बयान में कहा कि सभी मौतें तीन अलग-अलग कारणों से हुईं, जिनमें बिजली का झटका लगना, डूबना और बिजली गिरने की घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से नारोवाल जिले में पांच और शेखुपुरा जिले में दो लोगों की मौत हुई है। प्रांत में कम से सात लोगों की डूबने से मौत हुई है। वहीं के विभिन्न इलाकों में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है।

वहीं, नारोवाल, लाहौर, चिनियट और शेखुपुरा सहित विभिन्न जिलों में बिजली का झटका लगने और दीवार तथा छत गिरने की घटनाओं के कारण कम से कम 75 लोग घायल भी हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सोमवार सुबह राजधानी इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके शहजाद टाउन क्षेत्र में एक घर की छत गिरने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और बारिश के मौसम में सावधान रहने, सावधानी से वाहन चलाने और बिजली के प्रतिष्ठानों तथा खंभों से दूर रहने की अपील की है।

उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विंग द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने प्रांतीय सरकार और जिला प्रशासन को विभिन्न जिलों के शहरी इलाकों में जमा पानी की निकासी के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “देश के अन्य हिस्सों में यातायात के निर्बाध प्रवाह और सुरक्षात्मक तथा निवारक उपायों को सुनिश्चित करें। बरसात की स्थिति में सभी संबंधित संस्थानों की टीमों को जुटाएं और स्थिति की लगातार निगरानी करें और प्रशासनिक उपाय करें। (वार्ता)

International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More