लखनऊ में हुआ बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का उद्घाटन:  प्रतिष्ठा ठाकुर

लखनऊ । आज लखनऊ में गोमती नगर के हैफा कॉन्टिनेंटल मे भोजपुरी म्यूजिक कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर म्यूजिक कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड के निर्माता मंजर खान ने बताया की आज से इस कंपनी का शुभारंभ किया गया है। इस भोजपुरी म्यूजिक चैनल से भोजपुरी अल्बम के साथ – साथ फिल्मो के गाने भी रिलीज़ किया जायेगा। इस कंपनी का पहला गाना  ”हजरिया के गड्डी” रिलीज़ किया जा चूका है। जिस को दर्शक अपना भरपूर प्यार दे रहे है। इस गाने को सोशल मीडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने को शिल्पी राज और पवन परदेशी के आवाज में रिलीज़ किया गया है।

फिल्म के निर्देशक संजय  वत्सल ने बताया की भोजपुरी गायिका शिल्पी राज और गायक पवन परदेशी के आवाज मे यह ”हजरिया के गड्डी” अब मार्केट में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। इस गाने की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस सहर में की गई है। भोजपुरी गायिका शिल्पी ने सैकड़ो गाने गए कर अपनी आवाज का जादू पूरी दनिया में बिखेर रही है पर इस गाने से उन को बहुत उम्मीद थी जो सभी लोगो को बहुत पसंद आ रही है।

अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि मुझे बहुत खुसी है की बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड से पहला गाना मेरा रिलीज़ हुआ जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहें है। जल्द ही अन्य सभी गानों को भी लॉन्च किया जाएगा सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। और यह सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है। इस म्यूज़िक एलबम को निर्देशित किया हैं भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक संजय वत्सल ने इस हजारिया के गड्डी एलबम में संगीत दिया है आर्या शर्मा ने। लखनऊ में बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का उद्घाटन होने से यहाँ के सभी कलाकार बहुत खुस है की यहाँ के सभी नए कलाकारों को रोजगार मिलेगा।

निर्माता मंजर खान निर्देशक संजय वत्सल संगीत आर्या शर्मा, गीत हरेराम डेंजर, एडिटर अभिनाश ,छायांकन बृजेश यादव, ईपी शिवम् यादव डांस मास्टर अनुज आर मौर्या, डी आई रोहित, डिजिटल विक्की यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More