नेपाल में सूनसान पड़ा चीन का बनाया पोखरा स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नहीं आ रहीं फ्लाइट

अब भारत से मांगी मदद


उमेश तिवारी


काठमांडू /नेपाल । नेपाल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ रही है। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चीन ने अपनी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) पहल के तहत बनाया है। हम बात कर रहे हैं पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की, जिसका इसी साल जनवरी में उद्घाटन हुआ था। समाचार एजेंसी एएनआई ने द अन्नपूर्णा एक्सप्रेस के हवाले से लिखा है कि अपने उद्घाटन के 5 महीने बाद भी यहां फ्लाइट नहीं आ रही हैं। जब से इस एयरपोर्ट का परिचालन शुरू हुआ है तब से यहां कोई अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट नहीं आई हैं। अब नेपाल अपने पड़ोसी भारत की ओर मदद की आस लगाए देख रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाली अधिकारी भारत से बात कर रहे हैं ताकि पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानें संचालित हो सकें। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, भारत के अलावा, चीन व अन्य देशों के साथ बातचीत चल रही है। लेकिन निकट भविष्य में इस बात की कम ही उम्मीद है कि पोखरा हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय अड्डे पर एयरलाइनों की उड़ानें संचालित हो पाएंगी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के बिना, हवाई अड्डा सर्वाइव नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे खुद के संचालन के लिए पर्याप्त आय नहीं मिल पाएगी। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के अधिकारियों के मुताबिक, हवाईअड्डे को अगर खुद को जीतिव रखना है तो उसे कम से कम 100 दैनिक घरेलू उड़ानें और 50 साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित करनी होंगी।

लेकिन यहां मामला शून्य है । इससे पहले, जब पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया गया था, तब खूब आलोचना हुई थी। चीन ने इसे BRI का हिस्सा बताया। जबकि नेपाल खुद BRI का हिस्सा तब बना था तब पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को लेकर ही समझौता हो चुका था। लोन के बारे में बात करते हुए सेंटर फॉर सोशल इंक्लूजन एंड फेडरलिज्म (CESIF) के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कांत कर्ण ने कहा, “यह एयरपोर्ट 100 प्रतिशत कर्ज पर है। चीनी बैंक की सहायता से नहीं बना है। उन्होंने कहा, “केवल रियायत यह है कि हमें 25 प्रतिशत ऋण पर कोई ब्याज नहीं देना है।” इससे पहले, 2014 में, चीन सीएएमसी इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष लुओ यान और सीएएएन के महानिदेशक तीश चंद्र लाल सुमन ने हवाई अड्डे के निर्माण के लि 215.96 मिलियन अमरीकी डालर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। 21 मार्च 2016 को, चीन एक्जिम बैंक और नेपाली सरकार ने पोखरा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रीय हवाईअड्डा निर्माण परियोजना के लिए 1.37 अरब पर हस्ताक्षर किए थे।

International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More