अमृतसर में हरिमंदिर साहिब के निकट तीसरा धमाका, दहशत का माहौल

अमृतसर। पंजाब में यहां स्थित हरिमंदिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) के निकट बुधवार रात्रि फिर एक जोरदार धमाका हुआ हालांकि इससे कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है। जहां धमाका हुआ है वह पहले दो धमाकों से विपरीत दिशा में है। यह धमाका हरिमंदिर साहिब के गलियारा साइड स्थित गुरु रामदास सराय के पास रात्रि करीब 12:45 पर हुआ। धमाके की आवाज लगभग 300 मीटर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपराध विज्ञान की टीमें भी मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से धमाके के अवशेष जुटाए। घटनास्थल को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को वहां तक जाने की अनुमति नहीं है।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारी अभिमन्यु राणा, एसीपी जीपीएस नागरा घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक पत्र भी मिला है जिसे पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। पत्र में क्या लिखा है इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया।

बताया जाता है कि इस सिलसिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह के अनुसार धमाके को लेकर जांच जारी है। वहीं मौके पर मौजूद हरिमंदिर साहिब के प्रबंधक विक्रमजीत सिंह ने बताया धमाका गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में हुआ है।

इससे हालांकि किसी भी तरह का कोई इंसानी या माली नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार की देर रात और सोमबार की सुबह हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी सराय के पास धमाके हुए थे। दोनों मामलों में जहां पुलिस फोरेंसिक विभाग सैम्पल लेकर जांच कर रहा है। वहीं एनआईए और NSG ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिकऱिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा है जिनकी रिपोर्ट का पुलिस और एजेंसियों को इंतजार है।(वार्ता)

Hariyana Himachal Punjab

कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी: अनुराग

नई दिल्ली/शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी-सरकार के पिछले 10 वर्षों को आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा ‘ट्रांसफॉरमेशन डिकेड’ बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में जिस स्पीड और स्केल के साथ काम हुआ है वह पहले के 60 वर्षों को मिलकर भी नहीं हुआ। ठाकुर ने […]

Read More
Punjab

चंडीगढ़ में हिमालय की तर्ज पर मनोरम AI-म्यूरल आर्ट के साथ ग्रैंड संडे होटल की शुरुआत

चंडीगढ़ । ओरावेल स्टेज़ और सॉफ्टबैंक के जॉइंट वेंचर, लक्सएबोड होटल्स की प्रीमियम होटल श्रृंखला के तहत संडे होटल ने जीरकपुर, चंडीगढ़ में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह ब्रैंड का तीसरा होटल है, जो चंडीगढ़ को आधुनिकता के साथ ही लक्ज़री प्रदान करता है। लॉन्च इवेंट में बेजोड़ आराम और अत्याधुनिक तकनीक के मिश्रण […]

Read More
Punjab

सैनी होंगे हरियाणा के नये मुख्यमंत्री

चंडीगढ़। हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नायब सैनी प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा हरियाणा ने यह घोषणा ‘एक्स’ पर ट्वीट कर बताया कि सैनी विधायक दल के नेता चुने गये हैं और शाम पाँच बजे मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।  इससे पूर्व मंगलवार को पूर्वाह्न् मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा […]

Read More