हीरो भैया ने राम अवतार को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया,

लखनऊ। जनता की समस्याओं को ‘ मिशन जनसुनवाई चौपाल ‘ के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में एवं देश के अलग-अलग राज्यों में जन समस्या मेले कैंप आयोजन कर तमाम समस्याओं को दर्ज कर शासन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा कर आम जनमानस की समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु विशाल जनहित कार्य करने वाली एकमात्र संस्था “जन समस्या मेला समिति भारत” के राष्ट्रीय सचिव के पद पर आगरा जनपद के मूल निवासी राम अवतार यादव को मनोनीत किया गया है! यह मनोनयन संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व जाने-माने फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने पत्र जारी करते हुए किया है। राष्ट्रीय सचिव बनने पर राम अवतार यादव ने संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया एवम प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डॉ अंकित मित्तल एडवोक को भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में आगरा जनपद समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों में मिशन जनसुनवाई चौपाल के अंतर्गत जन समस्या मेला समिति संस्थान द्वारा विशाल जन समस्या मेले कैंपो का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें जनता की नाली, नाला, सड़क ,खरजा, बिजली, अस्पताल ,स्वास्थ्य एवम शिक्षा जैसी तमाम मूलभूत समस्याओं को दर्ज करते हुए शासन और सरकार तक पहुंचाया जाएगा। एवम साथ ही साथ देश और प्रदेश में संस्था की नीतियों को उद्देश्यों को एवं विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर हीरो भैया ने बताया कि देश और प्रदेश में राजनीति इतनी मुखर हो चुकी है कि लोग सिर्फ सत्ता को पानी के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे है अब आम जनता की समस्याओं से किसी को कोई लेना देना नहीं। लोग लगातार शोषण और उत्पीड़न के शिकार होते रहते हैं लेकिन तमाम  एवम सम्मानिय उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं। ऐसे में जन समस्या मेले लगातार प्रदेश के हर जनपद की जरूरत बनती चली गई है।

हमारी कमेटी। मैं इस मिशन में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं। और ऐसे लोगों का विशेष ऋणी हूं जिन्होंने इस मिशन को साकार बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया, फिर चाहे वह तमाम मीडिया के साथी हो या फिर स्नाथान के ऐसे कार्यकर्ता जो गांव गांव जाकर लोगो के बीच में उनसे उनकी समस्याओं को दर्ज करके लाते हैं । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अवलेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गिरीश यादव, शिवम कुमार, आसिफ अली, अमर मिश्रा, एवम अन्य मौजूद रहे।

Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More