
अतीक का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर
यूपी पुलिस को बड़ी सफलता, STF ने झाँसी में मार गिराया
नया लुक ब्यूरो
लखनऊ। आख़िरकार वहीं हुआ, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में खड़े होकर ऐलान किया था। 25 फ़रवरी दिन शनिवार को बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ‘सिंह गर्जना’ की थी और कहा था- ‘मैं इस माफ़िया को मिट्टी में मिला दूँगा।’ अभी-अभी दिन के एक बजे कुख्यात माफ़िया अतीक अहमद का बेटा असद और अतीक का शार्प शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों को झाँसी के पारीछा डैम के पास हुए एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिए गए। यह एनकाउंटर यूपी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने किया है।
यह असद ही था, जिस पर पाँच लाख रूपये का ईनाम घोषित था। 24 फ़रवरी 2023 को जब उमेश पाल की हत्या हो गई थी, तब वह क्रेटा कार से उतर असद ही अन्य शूटरों के साथ उस पर दनादन गोली दाग़ रहा था। उस समय गुलाम भी उसके साथ था। उधर अतीक और उसके भाई अशरफ़ की पेशी CJM कोर्ट प्रयागराज में हुई है। वहाँ पुलिस ने उन दोनों के रिमांड के लिए अदालत से इल्तिजा की है। अपडेट ख़बरों के अनुसार CJM प्रयागराज ने दोनों को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उमेश पाल मर्डर केस में अब पुलिस दोनों से पूछताछ क़रीने से करने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ असद और गुलाम दोनों नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे और दोनों के हाथों में पिस्तौल थी। एनकाउंटर के बाद दोनों की पिस्टल पास में ही उनके गिरी हुई थी।
सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक़ एसटीएफ टीम का नेतृत्व दो डिप्टी एसपी कर रहे हैं। पहले डिप्टी SP नावेंदु और दूसरे विमल हैं। असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ यश ने कहा कि हमारी टीम ने तीन बार उसे सरेंडर करने का मौक़ा दिया। लेकिन वह माना नहीं और STF पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करने लगा। जवानों की जवाबी फ़ायरिंग में असद ढेर हो गया। वहीं डिप्टी एसपी नावेंदु को भी गोली लगी है। हालाँकि वह ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को पल-पल की ख़बरों से अपडेट कराने के लिए सीएम कार्यालय पहुँच चुके हैं।
उधर असद के एनकाउंटर की ख़बर अतीक को जैसे ही मिली, वो और उसका अशरफ़ कोर्ट रूम के अंदर फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं कोर्ट रूम में ही योगी ज़िंदाबाद के नारे लगने लगे। रोते-रोते अतीक कई बार बेहोश हो गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि यूपी एसटीएफ़ को बधाई देता हूँ। उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।
बाक़ी ख़बरों के अपडेट के लिए देखते रहें नया लुक…।