
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। जिले के नौतनवां तहसील सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 133 मामले आए 22 मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को तहसील सभागार नौतनवां में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 133 मामले आए जिसमें 22 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी 111 मामले को संबंधित अधिकारी को जल्द निस्तारण करने का आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए।
जब तक शिकायतकर्ता की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए, तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीओ अनुज कुमार सिंह, एसओसी जगदीप यादव, डीपीआरो यावर अब्बास, बीडीओ अमरनाथ पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।