काँटा काँटे से निकाला जाता है,

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

आग इतनी लगी है यहाँ कि,
इन्सान इन्सान से जलता है,
पूजा तो भगवान की करता हूँ,
क़त्ल सुंदर फूलों का होता है।

जाता हूँ मंदिर में पुण्य कमाने,
पर पाप करके ही तो आता हूँ,
गुनाह की क्षमा प्रभु से माँगता हूँ,
पर दूसरा गुनाह करके आता हूँ।

जीवन एक नाटक बन गया है,
जहाँ रंग मंच का कलाकार हूँ,
बिना ख़ुद कोई ख़ुशी पाये ही मैं,
औरों को ख़ुशी के लिये हँसाता हूँ।

कभी कभी ऐसा भी तो होता है कि
हँसने मुस्कुराने का मन नहीं होता है,
फिर भी मुस्कुराकर कहना पड़ता है,
ठीक हूँ और सब कुछ ठीक ठाक है।

मुझे विश्वास है कि मेरा कर्म
मेरे जीवन भर सदा मेरे साथ है,
फिर भी चिंता इस बात की है कि,
कई अन्य लोग मेरे ख़िलाफ़ हैं।

एक अनुभव की बात बतलाता हूँ,
जैसे लोहे से लोहा काटा जाता है,
आदित्य पैर में काँटा चुभ जाता है,
तो काँटा काँटे से निकाला जाता है।

 

Litreture

कविता : जिसके अंतर्मन में द्वंद्व न हो,

कहते हैं ‘संघर्ष ही तो जीवन है’, जिसमें भावना नहीं, वह मृत है, जो हार मान कर चुप हो जाये, जीवन गतिविधि ठप हो जाये। ऐसा जीवन मृत प्राय सरिस है, जिसके अंतर्मन में द्वंद्व नहीं हो, वह मानव बस जीवित पत्थर है, जिसमें जिज्ञासा का भाव नहीं हो। कविताओं के पेजों को हर दिन […]

Read More
Litreture

प्राजक्ता के पौधे या पारिजात का माहात्म्य

वर्तमान समय में हमारी जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है कि कुछ समय का सुख-शांति पाने के लिए लोग हरीतिमा, वनस्पति और पेड़ पौधों की चाहत में उनकी खोज करते रहते हैं। पेड़ पौधे एक ओर मन को सुकून देते हैं शांति का अनुभव कराते हैं, तो दूसरी ओर पेड़ पौधे तन-मन को स्वस्थ रखने […]

Read More
Litreture

ओशोवाणी: बहुत तेज न दौड़ों, वही मिलेगा जो भाग्य में है

मुल्ला नसरुद्दीन मरता था तो उसने अपने बेटे को कहा कि अब मैं तुझे दो बातें समझा देता हूं। मरने के पहले ही तुझे कह जाता हूं इन्हें ध्यान में रखना। दो बातें हैं। एक आनेस्टी (ईमानदारी) और दूसरी है—विजडम (बुद्धिमानी)। तो, दुकान तू सम्हालेगा, काम तू सम्हालेगा। दुकान पर तखती लगी है आनेस्टी इज […]

Read More