भारतीय विमान अपहरण कांड के जरिए रिहाई पाने वाले आतंकी जरगर की प्रॉपर्टी कुर्क, पाक में रहता है जरगर

उमेश तिवारी


राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सरजमीं पर सक्रिय आतंकवादी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन के चीफ कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लटराम की श्रीनगर स्थित प्रॉपर्टी कुर्क कर ली है। बता दें कि जरगर वही आतंकवादी है, जिसे कुख्यात आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के प्रमुख मसूद अजहर के साथ 1999 में रिहा कर दिया गया था। भारत में इन आतंकियों को रिहा कराने के लिए 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (IC 814) को अपहृत कर लिया गया था। इस उड़ान के यात्रियों के बदले इन आतंकियों को छोड़ा गया।

बता दें कि 814 (IC 814) को अपहृत करने से पहले 1989 में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण में भी जरगर शामिल था। श्रीनगर के गनई मोहल्ला ‘जामिया मस्जिद’, नौहट्टा इलाके में जरगर का दो मंजिला मकान है। इस घर को UAPA के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया है। जब इस मकान को कुर्क किया गया तो उस वक्त एनआईए की एक टीम, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ मौजूद रही। जरगर UAPA अधिनियम के तहत एक ‘नामित व्यक्तिगत आतंकवादी’ है। भारत से उसकी रिहायी के बाद वह पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। पाकिस्तान में बैठकर वह कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करता रहा है।

जरगर पहले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़ा था। उसे जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार बताया गया था। आतंकी हमलों के जरिए विभिन्न लोगों की हत्याओं एवं दूसरे जघन्य अपराधों में भी उसका हाथ रहा है। जांच एजेंसी के मुताबिक, जरगर का संबंध वैश्विक आतंकी संगठन अल-कायदा और जेएम जैसे अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ रहा है। जरगर को केंद्र सरकार ने UAPA की चौथी अनुसूची के तहत आतंकवादी घोषित किया था। वह श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में पला-बढ़ा है। बाद में वह जेकेएलएफ में शामिल हो गया। 1989 में वह रुबिया सईद का अपहरण करने वाले सदस्यों में से एक था। उसे 15 मई 1992 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 31 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 का काठमांडू से अपहरण होने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया था।

International

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के जरूरतमंद परिवारों की मदद

नई दिल्ली। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वीप देश के पूर्वी प्रांत के दौरे पर हैं, जहां वह जमीनी स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं। झा गुरुवार को […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More