
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। राज्य स्तरीय टीम ने शनिवार को रतनपुर CHC का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दुरुस्त करने का संबधित को निर्देश दिया। राज्य स्तरीय कायाकल्प स्टर्नल टीम के देवनाथ डिविजनल पीएम अयोध्या, मैनुद्दीन अंसारी जिला कांस्टेंस देवरिया, ध्रुव पंचशील डवलपमेंट निदेशक बहराइच,संतोष ओझा डिस्ट्रिक कांस्टेंस,ब्रजेश विश्वकर्मा ACPA महराजगंज द्वारा प्रसव केंद्र, ओटी,फार्मेसी, पीआई सीयू,कोल्ड चेन ऑफिस रिकार्ड आदि का जांच किया गया।
निरिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय टीम साफ सफाई की व्यवस्था देख नाराजगी जताई तथा प्रसव कक्ष की बेहतर साफ सफाई,बेंच बोर्ड आदि की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही हाईजीन व प्रोटेक्टिव एरिया के संबध मे अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी।
इस दौरान CHC अधीक्षक डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. जितेंद्र, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ.जेपी चौधरी, डॉ. सतेंद्र त्रिपाठी, डॉ. सैफाली गुप्ता, डॉ. पारसनाथ, बीपीएम हरिनाथ यादव, बीसीपीएम मुदिता त्रिपाठी, अखिलेश पाण्डेय, सुखदेव द्विवेदी, राकेश, मनीष निगम,आकाश श्रीवास्तव, आरडी गौतम, अजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रेम कुमार, मध्यमा कुमारी सहित रतनपुर CHC के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।