ख्वाजा, हैंड्सकॉम्ब के अर्द्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 263

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72 नाबाद) के अर्द्धशतकों के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को ऑलआउट होने से पहले 263 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने 125 गेंदें खेलकर 12 चौकों और एक छक्के के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 81 रन बनाए। ख्वाजा जब भारतीय सरजमीन पर अपना पहला शतक पूरा करने से सिर्फ 19 रन दूर थे तब वह रवींद्र जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में कैचआउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जुझारू पारी में 142 गेंदों पर नौ चौकों के साथ नाबाद 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 168 रन पर गिरने के बाद हैंड्सकॉम्ब ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर 95 बहुमूल्य रन जोड़े, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया 263 रन तक पहुंच सका।

भारत के लिये मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और जडेजा को तीन-तीन सफलताएं हासिल हुईं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ख्वाजा ने दिन के पहले घंटे में डेविड वॉर्नर के साथ संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान वॉर्नर कभी भी सहज नजर नहीं आए। वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर में रन बनाने की तत्परता में बाहर स्विंग होती हुई गेंद को छेड़ा, हालांकि वह आउट होने से बाल-बाल बचे। अंततः वह 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर अपनी संघर्ष भरी पारी में 44 गेंदों पर तीन चौकों के साथ सिर्फ 15 रन बना सके। वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया संभल गया लेकिन अश्विन ने लंच से 10 मिनट पहले दो विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी करवाई।

अश्विन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मार्नस लाबुशेन को 18 रन के स्कोर पर पगबाधा किया, जबकि दो गेंद बाद स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर दिया। लंच के फौरन बाद मोहम्मद शमी ने ट्राविस हेड (12) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया, हालांकि इसके बाद ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी से ऑस्ट्रेलियाई पारी संभल गई। ख्वाजा-हैंड्सकॉम्ब की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की। अच्छी लय में दिख रहे ख्वाजा ने कई बार रिवर्स स्वीप का सदुपयोग करके चौके बटोरे थे, लेकिन 46वें ओवर में यह शॉट उनके लिये हानिकारक साबित हुआ। ख्वाजा ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलकर एक और चौका बटोरना चाहा मगर केएल राहुल ने सनसनीखेज कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ख्वाजा के कुछ देर बाद एलेक्स कैरी अश्विन का शिकार हो गए। अश्विन ने कैरी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये। सभी बल्लेबाजों को गंवाकर ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट होने की कगार पर थी लेकिन हैंड्सकॉम्ब ने अंत में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। हैंड्सकॉम्ब ने 110वीं गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए कमिंस (33 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ सातवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की। कमिंस का विकेट गिरने के बाद भी हैंड्सकॉम्ब ने नेथन लायन और मैथ्यू कुह्नेमन के साथ कुल 36 रन जोड़े। शमी ने लायन और कुह्नेमन को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया। (वार्ता)

Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More
Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More
Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More