ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच दे रहा सांसद खेल स्पर्धा

  • धनेवा-धनेई स्थित स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के समापन कार्यक्रम में पुरस्कार देते सांसद देवरिया
  • जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन, पुरस्कृत किए गए खिलाड़ी

उमेश तिवारी


महराजगंज। जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्तिगत विधा व टीम विधा के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच दे रहा है। वह बुधवार को धनेवा स्थित छत्रपति शाहूजी महराज स्टेडियम में खिलाड़ियों के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि खेल से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में यह कदम अत्यंत प्रशंसनीय है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।

इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संचालन राजीव द्विवेदी, पंकज मौर्या व अरविंद जायसवाल ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रमाकांत पटेल, कृष्णगोपाल जायसवाल, उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, अरुणेश शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

सिसवा के बालकों व सदर की बालिकाओं ने जीती खो-खो प्रतियोगिता

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगता के बालक वर्ग में सिसवा की टीम विजेता व फरेंदा की टीम उप विजेता बनी। बालिका वर्ग में सदर की टीम विजेता व सिसवा की टीम उप विजेता बनी। वालीबाल बालक वर्ग में पनियरा की टीम विजेता व सदर की टीम उप विजेता तथा बालिका वर्ग में सदर की टीम विजेता व सिसवा की टीम उप विजेता बनी। कबड्डी बालक वर्ग में सदर की टीम विजेता व फरेंदा की टीम उप विजेता बनी। लंबी कूद बालिका वर्ग में फरेंदा की अंकिता चौरसिया विजेता व सदर की प्रीतमणि उप विजेता तथा बालक वर्ग में सदर के राजन कुमार विजेता व नौतनवां के सत्यम कुमार उप विजेता बने। ऊची कूद बालक वर्ग में सिसवां के प्रदीप कुमार विजेता व पनियरा के मोहम्मद वारिश उप विजेता तथा बालिका वर्ग में सिसवा की सरस्वती विजेता व सदर की अंजू उप विजेता बनीं। गोला प्रक्षेपण बालक वर्ग में सदर के विपिन मौर्या विजेता व नौतनवां के उपेंद्र यादव उप विजेता बने। बालिका वर्ग में सिसवा की रोमा गुप्ता विजेता व पनियरा की अन्नू पाल उप विजेता बनी। स्पर्धा को कराने में बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, मनोज वर्मा, रीतेश केसरवानी, आशीष सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिरुद्ध निराला समेत अन्य शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

वाईएसी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

स्पर्धा के तहत खेले गए क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में वाईएसी सदर की टीम ने यूनिटी क्लब की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया।

Purvanchal

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली युवक के कार से भारी मात्रा में विस्फोटक और 17 किलो चरस बरामद

उमेश तिवारी नौतनवा/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान SSB  जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। SSB  ने विस्फोटक ले जा रहे नेपाली युवक को दबोच लिया है। वहीं SSB  ने नेेपाल से तस्करी कर कार द्वारा नेपाल लाए जा रहे 17 […]

Read More
Purvanchal

मारपीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत, SO समेत पांच सस्पेंड

उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के कोठीभार थाने के बसडीला गांव में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मार–पीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बीते रविवार की शाम थाना कोठीभार के ग्राम बसडीला में पटेल परिवार में […]

Read More
Purvanchal

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य को लेकर बैठक संपन्न

ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य – राकेश मद्धेशिया, ब्लाक प्रमुख नौतनवां उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के नौतनवां ब्लाक सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न […]

Read More