ग्रामीणों के विरोध से वापस लौटी PM आवास की जांच करने पहुंची टीम

उमेश तिवारी


नौतनवा। महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के सोनचिरैया गांव में रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास चयन में मानकों की अनदेखी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अतिरक्त SDM  अमित गुप्ता को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। आवास चयन को लेकर बार-बार जांच से परेशान ग्रामीण नारेबाजी भी किए। स्थिति को असहज देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। ग्रामीण शिकायत कर्ता को बुलाने की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि शिकायतकर्ता के आने के बाद ही जांच होगी। विरोध-प्रदर्शन देख PM  आवास की जांच करने पहुंची अतिरिक्त एसडीएम के साथ पहुंची टीम वापस लौट गई।

बताते चलें कि सोनचिरैया गांव में रविवार को अतिरिक्त SDM  की गाड़ी पहुंचने के बाद ग्रामीण एकत्र होने लगे। जब उनको पता चला कि PM  आवास चयन को लेकर शिकायत हुई थी, तब उनका आक्रोश बढ़ने लगा। ग्रामीणों ने अतिरिक्त एसडीएम को बताया कि आवास को लेकर शिकायत पर दो बार पहले जांच हो चुकी है।  अब कौन सी जांच बाकी है? इसके बाद ग्रामीण शिकायत कर्ता को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

काफी देर तक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह बिना शिकायतकर्ता जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुए। स्थिति तनावपूर्ण देख एसआई गंगाराम यादव व शाकिर शिकंदर अली भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति शांत नहीं हुई। दो घंटे तक हंगामे के बाद प्रधानमंत्री आवास जांच करने पहुंची टीम वापस लौट गई। इस मौके पर जकरून निशा, गुलाब, अलिहसन, मुक्कदम, रमेश प्रसाद, प्रेमशंकर, पप्पू, फौजदार, सूर्यनाथ, साकिर,मुमताज,तसऊर, इरफान, अहमद,जाहिद, राजकुमार, शांतिविजय राय, बलई, सुदर्शन, राजमन, गंगाराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More