निवेशकों के लिए जनपद जौनपुर में असीम सम्भावनाएं: मनीष

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित होने वाले ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट के जिला स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम का आयोजन संगोष्ठी कक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय में किया गया।  प्रधानमंत्री,  मुख्यमंत्री के उद्बोधन का संजीव प्रसारण उपस्थित लोगो द्वारा देखा गया।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश भारत वर्ष का बडा राज्य है, लगभग 24 करोड जनसंख्या का घर होने के साथ-साथ 56 प्रतिशत जनसंख्या युवा समूह में आता है। शाहगंज क्षेत्र में 1000 एकड़ जमीनों का सर्वे किया गया है। जिन्हे सीडा पार्ट टु के रूप में विकसित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री के विजन भारत को 05 ट्रिलियन डालर की इकोनमी बनाने के उद्देश्य से आज हमारा राज्य ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन कर रहा है। उत्तर प्रदेश  प्रधानमंत्री  के इस विजन में एक ट्रिलियन डालर की सहभागिता करेगा। इस विजन को पूर्ण करने के लिए  योगी आदित्यनाथ  का उप्र ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के 15 लाख करोड का लक्ष्य था, परन्तु आज लगभग 32 लाख करोड के इन्टेन्ट प्राप्त हो चुके हैं। जो देश/विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे व्यवसायी/निवेशकों/उद्यमियों द्वारा उत्तर प्रदेश में रूचि दिखाने को दर्शाता है। गुड गवर्नेनेन्स इन्डेक्स -2021 में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है। रेलवे और सड़को के नेटवर्क में उत्तर प्रदेश भारत का बडा राज्य है। हवाई अड्डा सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। लगभग 56 प्रतिशत जनसंख्या 18 से 60 वर्ष के बीच की है।

अतः जन शक्ति की उपलब्धता आसानी से हो सकती है। इन सब उपलब्धियों के साथ उत्तर प्रदेश निवेश के लिये सर्वोत्तम राज्य है। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि निवेशकों के लिए जनपद जौनपुर में असीम सम्भावनाएं है, निवेशकों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। यहां के लोग अत्यंत महनती एवं उत्साही है, अनेंकों लोग जनपद से निकलकर दुबई, सिंगापुर, मुम्बई, दिल्ली सहित अन्य देशों एवं प्रदेशों में अपना व्यवसाय स्थापित किये है। जनपद में हाईवे का जाल बिछा हुआ है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी है, रिंग रोड प्रस्तावित है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील किया कि जनपद में कार्य कर रही कम्पनियों में अवश्य जाये और उन्हे देखकर प्रेरित हो।  उन्होंने कहा कि सीडा में 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गयी है। जो कि इच्छुक नये उद्यमियों को उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त शाहगंज क्षेत्र में 1000 एकड़ जमीनों का सर्वे किया गया है। जिन्हे सीडा पार्ट टु के रूप में विकसित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वालें समय में नया जौनपुर देखने को मिलेंगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि जनपद में व्यवसाय के लिये अनुकूल माहौल बनाया गया है। उन्होंने सभी निवेशकों को निवेश हेतु आश्वासन दिया कि जनपद में निवेश हेतु सभी की सुरक्षा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा सभी निवेशकों को बताया कि निवेशकों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर अनापत्ति प्रमाण पत्र सिंगल विंडो पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक लगभग 9200 करोड़ का 126 इन्टेंट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो गया है। जिसमें लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार सृजित होगा तथा 25 करोड़ से अधिक के निवेशको को राज्य स्तरीय निवेश महाकुंभ लखनऊ में प्रतिभाग किया गया जिसमें युनिकान एनर्जी बीके सिंह के माध्यम से 4500 करोड़, अमरावती ग्रुप रजनीकांत मिश्रा एवं रवि कुमार पांडेय 200 करोड़, निर्माण क्षेत्र में मनोज कुमार अग्रहरि 200 करोड़, कीर्ति कुंज नन्हे लाल वर्मा 200 तथा निर्माण क्षेत्र में राकेश त्रिपाठी 50 करोड़ तथा जनपद स्तरीय निवेश कुंभ में आशीष कुमार चौरसिया ईसी डिकोर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 25 करोड़, मेसर्स वी वी आर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 18 करोड़, मेसर्स श्रीरामा प्लाइवुड इंडस्ट्रीज द्वारा पांच करोड़, मेसर्स आर्या ट्रेंड्स द्वारा 2.50 करोड़ एवं मेसर्स शिवा इंटरप्राइजेज द्वारा कुल 1.50 करोड।

सहायक प्रबंधक जयप्रकाश के द्वारा निवेश मित्र एवं निवेश पोर्टल के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसके पूर्व लगाये गये ODOP उत्पाद स्टाल को देखा गया। लोकगीत गायक सुनील यादव के द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति की गयी और प्रश्नोत्तरी प्रहर का भी आयोजन किया गया। संचालन डॉ. जहान्वी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More