
आरोपी कचहरी का मनबढ़ दलाल
देवांस जायसवाल
नौतनवां/महराजगंज। नाले और खेत पर कब्जे के विवाद में कचहरी का मनबढ़ दलाल ने एक व्यक्ति को लोहे की राड से मार कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति लहूलुहान हालत में नौतनवां थाने गया जहां घंटा भर बैठाए रखने के बाद कहा गया कि घटना स्थल सोनौली थाने का है, वहां जाएं। घायल शख्स सोनौली थाने गया जहां पुलिस घटना घटित होना स्वीकार कर रही है लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा पुरैनिया के टोला लोहसी में शाम को कुछ लोगों द्वारा श्रवण शर्मा नामक व्यक्ति को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया। श्रवण शर्मा ने बताय कि लोहसी गांव का ही निवासी राममिलन जो कि प्राइवेट रुप से नौतनवा तहसील का दलाल है, ने उसके खेत से सटे नाले पर कब्जा किया हुआ है और कब्जे का आरोप श्रवण कुमार पर लगाता है। श्रवण कुमार ने थाना दिवस में सरकारी नाले को अपने खेत से अलग करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था, दलाल को उसका प्रार्थना पत्र देना नागवार लगा। इसी रंजिश में उसने कुछ लोगों के सहयोग से श्रवण कुमार को शाम को अकेला पाकर लोहे की रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
नौतनवां थाने की पुलिस ने बताया कि मामला जहां घटित हुआ है वह लोहसी गांव सोनौली थाना क्षेत्र में आता है इस वजह से पीड़ित को सोनौली कोतवाली भेज दिया गया। सोनौली कोतवाल द्वारा मामले की संज्ञानता बताई गई है लेकिन देर रात तक एफआईआर नहीं लिखी गई।श्रवण कुमार द्वारा थाना दिवस के मौके पर लिखित रूप से शिकायत की थी कि कुछ उपद्रवी उसके खेत पर कब्जा करने की नीयत से उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। मुकामी पुलिस श्रवण की शिकायत पर ध्यान दी होती तो शायद मनबढ़ शख्स की हिम्मत उस पर जानलेवा करने की हिम्मत न करता।