सऊदी, चीन के बाद कंगाल पाकिस्‍तान को एक और झटका, विश्‍व बैंक ने रोकी मदद, अब कहां भीख मांगेंगे शहबाज?

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल। मुश्किलों में घिरे पाकिस्‍तान को विश्‍व बैंक से आर्थिक सहायता मिलनी थी। लेकिन फिलहाल इसमें देरी हो रही है। विश्‍व बैंक की तरफ से पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वर्ल्‍ड बैंक, पाकिस्‍तान को 1.1 अरब डालर का कर्ज देने वाला था। भयानक आर्थिक तंगी में घिरे पाकिस्तान के लिए यह मदद एक बड़ी राहत लेकर आ सकती थी। लेकिन लगता है कि बैंक की तरफ से जल्‍द कोई मदद पाकिस्‍तान को नहीं मिलने वाली है। विश्‍व बैंक की तरफ से 1.1 अरब डॉलर की यह रकम दो बार कर्ज के तौर पर मिलने वाली थी।

अप्रैल में होगा कोई फैसला

वर्ल्‍ड बैंक ने अगले वित्‍तीय वर्ष के लिए इस कर्ज की मंजूरी टाल दी है। इस कर्ज की मदद से पाकिस्‍तान ऊर्जा कर्ज और बाकी कर्ज को चुका सकता था। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। जून 2022 से ही ये कर्ज अटके है। अब इस साल अप्रैल में ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह यह है कि अब ऊर्जा सेक्‍टर में कर्ज प्रबंधन और टैरिफ में बदलाव करना है। वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक अभी उसकी तरफ से इस दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वर्ल्‍ड बैंक और पाकिस्‍तान के वित्‍त मंत्रालय की तरफ से इस पर अभी कोई एक्‍शन नहीं लिया गया है।

बाढ़ से अरबों का नुकसान

पाकिस्‍तान अभी तक साल 2022 में आई भयंकर बाढ़ के नुकसानों से उबरने की कोशिशों में लगा है। बाढ़ की वजह से देश को 30 अरब डालर की चोट लगी है। पाकिस्‍तान के केंद्रीय बैंक की तरफ से कहा गया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डालर पर पहुंच गया है यानी सिर्फ तीन हफ्ते तक आयात का ही पैसा बचा है। पाकिस्‍तान इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट में है। हाल के कुछ महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट आई है। इसकी वजह से देश पर कंगाल होने का खतरा बढ़ गया है।

UAE से थोड़ी राहत

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से बेलआउट पैकेज के लिए नौंवी बार रिव्‍यू किया गया है। इस रिव्‍यू के बाद 1.18 अरब डालर पाकिस्‍तान को मिलते। मगर इसे भी कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है। देश को संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) की तरफ कुछ राहत मिली है। यूएई ने तय किया है कि पाकिस्‍तान को दो अरब डालर का कर्ज देने का फैसला किया गया है। पाकिस्‍तान के आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक इस मदद से विदेशी मुद्रा भंडार को फिर से बनाने में और आयात में आसानी होने की उम्‍मीद है। देश का मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर पूरी तरह से खत्‍म हो गया है और जरूरी सामानों की भी कमी हो गई है।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More