भीषण ठंड के बावजूद आज पूरे दिन क्षेत्र में व्यस्त रहे: ऋषि त्रिपाठी

सोनौली राम जानकी मंदिर के महंत का कुशल क्षेम पूछते विधायक नौतनवा


उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। भीषण ठंड के बावजूद आज पूरे दिन विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहे। इस कड़ाके की ठंड में विधायक नौतनवा ने आज अपना पूरा दिन नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके सुख-दुख को जाना और जरूरतमंदों मैं कंबल भी वितरित किया। जैसा कि सोमवार की देर शाम को एकाएक विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी नौतनवा कस्बे में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने कस्बे के रैन बसेरा जहां गरीब, निरीह, यात्री इस सर्द भरी ठंड से बचने के लिए निशुल्क रात्रि निवास करते हैं। उनके रहने और सोने के प्रबंध को देखा और कुछ लोगों में कंबल भी वितरित किया।

इसी तरह स्टेशन चौराहे पर भ्रमण कर वहां भी लोगों का कुशल क्षेम जाना, और देर रात तक नौतनवा जिला पंचायत के डाक बंगले में नौतनवा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। आज मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच नौतनवा के पुरैनिहा गांव गए और चौराहे पर एक चाय की दुकान पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह की चाय पिए और उनसे बातचीत की। सोनौली रैन बसेरा निरीक्षण के दौरान विधायक नौतनवा करीब 1:00 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकले सर्वप्रथम नौतनवा तहसील में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला- पुरुषों में कंबल वितरित किया।

उसके उपरांत सोनौली नगर पंचायत के सुकरौली प्राथमिक विद्यालय पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर लोगों का कुशल क्षेम जाना । वहा से सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर पहुंच कर मंदिर में माथा टेका और मंदिर के महंत बाबा शिव नारायण दास का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किए।इस मौके पर महंत बाबा शिव नारायन दास ने विधायक का श्रीराम नामी पट्टा भेट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इसके उपरांत वह सोनौली कस्बे के रैन बसेरा पहुंचे रैन बसेरा मैं उन्होंने साफ-सफाई से लेकर सभी तरह की व्यवस्था को जांचा परखा और वहां भी दर्जनभर लोगों में कंबल वितरित किया। इस मौके पर SDM नौतनवा दिनेश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव मौजूद रहे।

सुकरौली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम

सोनौली से विधायक नौतनवा भगवानपुर होते हुए नौतनवा विकासखंड के गंगापुर गंगवलिया गांव पहुंच गए और गंगापुर के ग्राम पंचायत के सभागार में सैकड़ों लोगों मैं कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कंबल हम नहीं बल्कि योगी और मोदी जी दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर समय आपके साथ हैं किसी को जब भी हमारी जरूरत महसूस हो वहां से सीधा संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने तमाम लोगों की समस्याएं भी सुनी। देर शाम नौतनवा डाक बंगला पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत किए और गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर नौतनवा विकासखंड के ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, अमित जायसवाल, प्रदीप सिंह, बबलू सिंह, कई ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More