International double achievement : RRR ने बजाया डंका, ‘नाटू-नाटू’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, ऑस्कर के लिए भी नॉमित की गई तीन भारतीय फिल्में

पिछले 24 घंटे भारतीय सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छे रहे। मंगलवार को भारतीय फिल्में द कश्मीर फाइल्स, कांतारा और गंगूबाई काठियावाड़ी को दुनिया में सिनेमा जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया। भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज अभी इस कामयाबी का जश्न मना ही रही थी कि साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म RRR ने बड़ा कारनामा कर दिया । फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’  ने भी विश्व पटल पर अपना डंका बजाया। ‌फिल्म  ‘नाटू-नाटू’ (RRR) ने  अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है। गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है।

बता दें कि बाहुबली के निर्देशक SS राजामौली की फिल्म ‘RRR’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। अभिनेता राम चरण और जूनियर NTR स्टारर इस एक्शन हिस्टोरिकल फिल्म की रिलीज को एक साल होने आ रहा है। लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में तेलुगु फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब इसे ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन गानों को पछाड़ राम चरण और जूनियर NTR के इस गाने ने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी फैंस को भी डांस करने के लिए मजबूर कर दिया। ‘नाटू-नाटू’ को मिले इंटरनेशनल सम्मान के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री से भी बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बता दें फिल्म ‘RRR’ भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर NTR अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1920 के दशक के समय पर आधारित है जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में नजर आए हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की कांतारा, आर माधवन की रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट, विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी भी अब ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो गई हैं। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस ने 301 फिल्मों की रिमाइंडर लिस्ट जारी की है। इनमें नौ भारतीय फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। ये फिल्में शॉर्ट लिस्ट नहीं हैं। बस नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल पाई गई हैं।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः … कभी डॉक्टर बनना चाहती थीं नर्गिस

अपने संजीदा अभिनय के बूते हर मुकाम किया हासिल राज्यसभा सांसद तक बनी नर्गिस, लेकिन तीन मई को हुईं दुनिया से रुखसत मुंबई। नरगिस को अपने सिने करियर में मान-सम्मान बहुत मिला। उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। अपने संजीदा अभिनय से सिनेप्रेमियों को भावविभोर करने वाली नरगिस तीन मई 1981 को सदा के लिये […]

Read More
Entertainment

111 साल पहले तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

लंदन, कोलंबो और रंगून में भी दिखाई गई थी भारत की यह पहली फिल्म तब से आज तक भारतीय सिनेमा जगत ने कर डाली बड़ी तरक्की मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज […]

Read More
Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More