निरीक्षण के दौरान कई जगह अलाव नहीं जलने पर DM ने जतायी नाराजगी

नन्हें खान


दो लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कई स्थानों पर खामी मिली। भाटपाररानी तहसील के भिंगारी बाजार, घाँटी चौराहा, सदर तहसील के रुद्रपुर मोड़ सहित कई स्थानों पर अलाव जलता नहीं मिला, जिस पर DM  नहीं गहरी नाराजगी व्यक्त की और उत्तरदायित्व तय करते हुए दो लेखपालों को चार्जशीट देने का निर्देश दिया। DM ने कहा कि शीतलहर में आमजन को राहत पहुंचाना शासन की प्राथमिकता का विषय है।

इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के समस्त प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश के बावजूद अलाव न जलाने पर सख़्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उप जिलाधिकारी भाटपाररानी संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, निर्देश के क्रम में लेखपाल अंशुमान पांडेय और श्रीकांत यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अलाव जला दिए गए हैं। लोगों को ठंड से राहत पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने के लिए जलाए गए अलाव

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला प्रतापपुर चीनी मिल पहुंचे और किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई स्थलों पर अलाव जलवाए। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

ADM  वित्त एवं राजस्व में लिया विभिन्न स्थलों का जायजा

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने आज सायं सोनूघाट, भलुअनी सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समस्त मुख्य स्थलों पर अलाव जला दिए गए हैं और अलाव सुबह शाम जले इसकी नियमित निगरानी की जा रही है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More