There was a controversy over the teaser release : शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक सीन पर चलाई कैंची

इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर सेंसर बोर्ड ने कई आपत्तिजनक सीनो पर कैंची चलाई है। बता दें कि पिछले महीने पठान का टीजर रिलीज होते ही यह फिल्म पूरे देश भर में विवादों में आ गई थी। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली समेत कई राज्यों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा ड्रेस पहनकर बेशर्म रंग गाने पर कड़ा विरोध किया गया था। हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतर कर फिल्म फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था।

इसके साथ सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बायकॉट का भी ट्रेंड चलाया हुआ है। तभी से अटकलें लग रही थी कि पठान फिल्में सेंसर बोर्ड कैंची चला सकता है। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ में कई बदलावों का सुझाव दिया था, अब फिल्म के कुछ डायलॉग और गाने में कुछ सीन्स को हटा दिया गया है। पठान में कुछ डायलॉग्स को सेंसर किया गया है। CBFC ने ‘पठान’ में 10 से अधिक कट लगाने के लिए कहा था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमरे’, ‘लंगड़े लुल्ले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, 13 जगहों से ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ और ‘पीएमओ’ शब्द हटा दिया गया है। ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व-केजीबी’ को ‘पूर्व-एसबीयू’ और ‘ भारत माता’ को ‘हमारी भारत माता’ से बदल दिया गया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्कॉच शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया था। जबकि फिल्म में दिखाई देने वाले टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ को ‘ब्लैक प्रिजन’ से बदल दिया गया था। दीपिका पादुकोण के इस डांस सीन को हटाया। इन बदलावों के बाद, CBFC ने दो जनवरी को पठान के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म के कट्स के बारे में बात करते हुए, CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पीटीआई से कहा था, मुझे यह दोहराना चाहिए। कि हमारी संस्कृति और आस्था गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है, और हमें सावधान रहना होगा कि यह ट्रिविया द्वारा डिफाइन नहीं किया जाता है। जो फोकस को रियल और सच से दूर ले जाता है। और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच विश्वास की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है और क्रिएटर्स को इस दिशा में काम करते रहना चाहिए।

Entertainment

गाना हुआ लॉन्चः ‘पापा कहते हैं 2.0’ में देखिए आमिर का क्रिएशन और उदित की जादुई आवाज

आमिर खान ने लांच किया फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने राजकुमार राव की फ़िल्म श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने का गाना पापा कहते – 2.0 रिलीज किया है। ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का […]

Read More
Entertainment

संजय भूषण पटियाला को मंदाकिनी के हाथों मिला ICCA 2024 अवॉर्ड

  भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में संजय भूषण पटियाला को आज एक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुम्बई के होटल सहारा में आज ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कन्टेन्ट क्रियेटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियॉं मौजूद थीं । इसी समारोह में […]

Read More
Entertainment

लव यू शंकर : बनारस की पृष्ठभूमि में शिव की आराधना और रूद्र के पुनर्जन्म की दिलचस्प दास्तां

कलाकार : श्रेयस तलपदे, तनीषा मुखर्जी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, हेमंत पांडे, मन गांधी, इलाक्षी गुप्ता पटकथा : रवींद्र राम पाटिल और प्रियांक मेहता निर्देशक : राजीव एस. रूईया निर्माता : सुनीता देसाई और तेजस देसाई संगीत : वरदान सिंह रेटिंग : 4 स्टार किस भी चीज़ में ध्यान लगाने के लिए दिये जाने वाले […]

Read More