भव्य कलश यात्रा में झूम उठे भक्त

नितिन गुप्ता


श्रीवन खंडेश्वर मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के प्रयोजन के प्रथम दिवस पर बिल्हौर नगर में भव्य कलश यात्रा हजारों भक्तों ने निकाली। इस मौके पर लाल चुनरी में सुहागिन महिलाओं ने 108 कलश सिर पर रखकर यात्रा की। हर तरफ हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे सुनाई दे रहा था।

कलश यात्रा 12:00 बजे वनखंडेश्वर मंदिर जीटी रोड से चालू हुई जो मुरादनगर से होती हुई वापस बिल्हौर के बीआरडी इंटर कॉलेज तक गई जहां से यात्रा वापस होकर कथा स्थल जूनियर हाई स्कूल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों भक्त व्यापारियों ने पालकी में चल रहे भगवान श्री कृष्ण को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। भगवान श्रीराम, मां सीता एवं हनुमान जी व राधा कृष्ण की मनोरम झांकी अलग-अलग रथों पर देखने को मिली वहीं कलश यात्रा में कथा व्यास आचार्य श्री विमल कृष्ण महाराज जी भी रथ दिखाई दिए।

रास्ते भर फूलों की होली खेली गई। बिल्हौर के कोतवाली गेट एवं वन खंडेश्वर मंदिर के समक्ष राधा कृष्ण भगवान का भव्य नृत्य देखकर भक्त भक्ति भावमय हो गए, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बिल्हौर पुलिस लगातार मौजूद रही। अंत में कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा स्थल जूनियर हाई स्कूल पहुंची जहां पर आचार्य श्री विमल कृष्ण महाराज जी ने प्रवचन कहे व उन्होंने बुधवार से दोपहर 12:30 सभी भक्तों को कथा स्थल पहुंचने का आग्रह किया, तदोपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

कलश यात्रा में सुरेश गुप्ता, रामू कटियार, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चेयरमैन विजय तिवारी, लाल बहादुर गुप्ता, नितिन गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सतीश गुप्ता, धर्मेंद्र कटियार, सुभाष चंद्र कटियार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र कटियार, भोला गुप्ता, मोनू सिंह, राजेश त्रिपाठी, डॉ अजय मोहन शुक्ला, राजेंद्र अवस्थी, सर्वेंद्र कटियार, रविंद्र कटियार, बबलू कटियार, सुरेश गुप्ता, एडवोकेट अमित श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रभाकर अवस्थी आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More