पूछताछ के बाद दोनों चीनी नागरिक नेपाली पुलिस के हवाले

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। नेपाल बॉर्डर सोनौली में शुक्रवार को घुसपैठ की आशंका में हिरासत में लिए गए दोनों चीनी नागरिकों को पूछताछ के बाद SSB ने इमीग्रेशन के हवाले कर दिया। कोविड जांच में ये दोनों सामान्य पाए गए। फिर नियमों के तहत इमीग्रेशन ने दोनों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें कि शुक्रवार को दो चीनी नागरिक सोनौली मेन गेट से भारतीय सीमा में आने की कोशिश कर रहे थे।

इसी दौरान सोनौली गेट पर ड्यूटी पर तैनात जवान से दोनों ने भारत में जाने को कहा। जवान ने वीजा मांगा तो दोनों चीनी नागरिक ठीक से कुछ बता नहीं पाए। दोनों के पास वैध वीजा नहीं था। SSB के सब इंस्पेक्टर तरुण कुमार अदक ने मामला संदिग्ध होने के कारण इसकी सूचना तत्काल आब्रजन विभाग को दी। कई एजेंसियों की मौजूदगी में दोनों से गहनता से पूछताछ की गई। इनमें से एक ने अपना नाम गीत हुई निवासी हिनान और दूसरे ने अपना नाम झेंग यिंगजुन निवासी झिनजियांग पासपोर्ट के आधार पर बताया।

कई देशों की करेंसी मिली

जांच के दौरान दोनों चीनी नागरिकों के पास दो मोबाइल सिम, दो लगेज बैग, भारतीय मुद्रा 14000, नेपाली मुद्रा 14500, वियतनाम मुद्रा 2500 के साथ थाईलैंड, फिलीपींस, यूएसए डॉलर, श्रीलंका व मलेशिया आदि देशों की करेंसी मिली। दोनों का कोविड परीक्षण किया गया जिसमें दोनों सामान्य पाए गए।

तीसरे देश का मामला होने के कारण इमीग्रेशन को सौंपा

SSB के सहायक कमांडेंट ललित डोभाल ने बताया कि मामला तीसरे देश और चाइना सिटीजन का था, जो कि भारतीय कानून के मुताबिक अवैध है। इसलिए दोनों चीनी सिटीजन को इमीग्रेशन ऑफिस सोनौली को सौंप दिया गया। इस सारी कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया गया। वहां से इमीग्रेशन द्वारा दोनों को नेपाल पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More